महिदपुर में भूकंप के झटके,आसपास के गांवों में भूमि के अंदरूनी भाग में हलचल

महिदपुर।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर के ग्राम जगोटी,बरखेड़ी सहित आसपास के गांवों में भूमि के अंदरूनी भाग में हलचल और हलके भूकंप जैसे झटके लगे हैं, जिसके कारण डर से ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल गए। ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि  सुबह 8 बजे से अभी तक कुल मिलाकर 5 बार ऐसा महसूस कर चुके हैं । झटके के साथ हलचल होने से लोग डर कर अपने घरों से निकल कर बाहर आ गए हैं।जगोटी में बर्तन का व्यापार करने वाले व्यापारी मोहनलाल जाट ने बताया कि मैं दुकान में बैठा था तो ऐसा झटका लगा कि पूरे शरीर में कम्पन हुई जैसे कोई दुकान गिरी हो। यहां पूरे गांव में ऐसे झटके महसूस किए गए हैं। जगोटी गांव के सरपंच राहुल मुकाती ने बताया उनकी तहसीलदार से बात हुई तो उन्होंने बताया कि ऐसी भू-गर्भीय घटनाएं होती रहती हैं। गांव में किसी प्रकार की दरार या कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है