गंभीर डेम के तीन गेट खुले, उच्चतम स्तर पर पहुंचा डैम का लेवल,पानी की आवक लगातार बनी

उज्जैन 10 अगस्त।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) गंभीर नदी के कैचमेंट एरिया में निरन्तर बरसात होने तथा 9 अगस्त की रात्रि को 11:00 बजे से यशवंत सागर के दो गेट खोले जाने पर गंभीर डेम का लेबल उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। पानी की भारी आवक के चलते आज सुबह 7:00 बजे गम्भीर डेम के दो गेट एक एक मीटर खोले गए है । उसके बाद सुबह 8 बजे तीसरा गेट भी एक मीटर खोल दिया गया है। वर्तमान में गंभीर डैम में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। उल्लेखनीय है कि यशवंत सागर के गेट खुलने के 7 घण्टे बाद गंभीर डैम में पानी पहुंचता है.
कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर गेट खोलने के पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से गंभीर नदी के डाउनस्ट्रीम में बनी हुई रेलवे के ब्रिज की सुरक्षा के लिए रेलवे एवं डाउनस्ट्रीम पर स्थित गांवों में पानी का लेवल बढ़ने की सूचना बाढ़ नियंत्रण कक्ष को व घटिया एसडीएम को कर दी गई है ।साथ ही घटिया एसडीएम को मेलेश्वर के निकट करनावद पुलिया पर बेरिकेटिंग लगाने के लिए निर्देशित कर दिया गया है . कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग को गंभीर डेम देखने आने वाले दर्शकों को डैम की पाल पर जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग लगाने के भी निर्देश दिए हैं ।कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले के सभी लोगो से अपील की है कि वे पुल पुलियों पर बाढ़ का पानी होने पर वाहन से निकलने का प्रयास ना करें ।साथ ही ऐसे पुलों पर संबंधित एसडीएम को बेरिकेटिंग कर चौकीदार लगाने के निर्देश दिए गए हैं.
गंभीर डेम-
Cap.483.35-2250 mcft
Storage
Level 482.83-1938 mcft
Gates are open
3no, & 4no -1.00 mts
At 7 A.M
Gate no-4- 1.00mts 8AM