उज्जैन के रोहित सिसौदिया बने लेफ्टिनेंट, दिनरात मेहनत कर पाया लक्ष्य

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन के रोहित सिसौदिया भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। देहरादून की इंडियन मिलिट्री अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में पिता ठा. बनेसिंह सिसौदिया, मां रानी सिसौदिया तथा बहन मुस्कान सिसौदिया ने रोहित सिसौदिया की वर्दी पर स्टार लगाए।

पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट जनरल एएस भिंडर ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर परेड की सलामी ली। उज्जैन के रहने वाले रोहित सिसौदिया 12वीं की पढ़ाई करने के बाद से सेना में जाने का मन बना चुके थे। इसी जुनून को देखते हुए उन्होंने अच्छी पढ़ाई, दिनरात मेहनत की और इस लक्ष्य को हासिल किया। रोहित इस सफलता में माता-पिता व गुरूजन का सहयोग मानते हैं। रोहित सिसौदिया ने सितंबर 2021 में आईएमए देहरादून जॉईन किया और जून 2022 में पास आउट हुए।