24 घंटे में मिले कोरोना के 6594 नए मरीज; एक्टिव केस 50 हजार के पार

नई दिल्ली: (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भारत में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6594 नए मामले सामने आए हैं. हालांकि बीते रविवार के मुकाबले सोमवार को कोरोना केस की संख्या में 18 फीसदी की कमी आई है. पिछले 24 घंटे में 4,035 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. देश में अभी कोरोना के 50 हजार 548 एक्टिव केस हैं. देश में प्रतिदिन पॉजिटिविटी रेट 2.05 फीसदी है, जबकि रिकवरी रेट 98.67 फीसदी है.

वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 2.32 फीसदी है. भारत में अभी तक 195 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटे में 3 लाख 21 हजार 873 लोगों की टेस्टिंग की गई है. कोरोना से अब तक देश में 4 करोड़ 26 लाख 61 हजार 370 लोग ठीक हो चुके हैं.

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते रविवार को 735 नए मामले सामने आए थे. सोमवार को दिल्ली में 495 मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि कोरोना के चलते सोमवार को किसी मरीज की मौत नहीं हुई. दिल्ली में अभी 2561 मामले सक्रिय हैं. वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1885 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 774 मरीज ठीक हुए.

महाराष्ट्र में 17 हजार 480 मामले सक्रिय हैं. वहीं बीते रविवार को कोरोना के 2946 मामले सामने आए थे. पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोरोना के 113 नए मामले सामने आए. गोवा की बात करें तो सोमवार को गोवा में कोरोना वायरस के 44 नए मामले सामने आए. वहीं 1 मरीज की मौत हो गई. गोवा में 475 एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किये गए आंकड़े के मुताबिक अभी तक 85.54 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है.

file photo-