‘शौचालय में शराब दुकान खोल लो’-सांसद साध्वी प्रज्ञा

भोपाल। (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने शराब की दुकान शौचालय में खोलने की सलाह दी है, उन्होंने एसडीएम  को तलब कर यहां तक कह दिया कि सरकार की लड़ाई आप से नहीं लड़ सकते, क्योंकि आप कुछ भी नहीं हो। दरअसल, संपदा रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की शराब की दुकान को शिफ्ट करने की शिकायत प्रज्ञा ठाकुर को मिली थी। इस पर उन्होंने एमपी नगर इलाके के एसडीएम आकाश श्रीवास्तव को बंगले पर तलब किया था।

सांसद प्रज्ञा ने रहवासियों के सामने एसडीएम से कहा- ‘दुकान खोलने के लिए कोई जगह नहीं बची है तो उसे शौचालय में खोल लो, मैं शराब की दुकानों का वैसे विरोध करती हूं, लेकिन सरकार की लड़ाई आप से नहीं लड़ सकते, क्योंकि आप कुछ भी नहीं हो.’ गौरतलब है कि पीरिया चौराहे पर शराब की दुकान खुलने पर संपदा रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के रहवासियों ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर को ज्ञापन सौंपा था, उन्होंने ज्ञापन में दुकान को वहां से कहीं और शिफ्ट करने की मांग की थी।