पॉक्सो एक्ट के फरार आरोपी सैय्यद शहिद हुसैन शाह वारसी पर पुलिस ने किया 3 हजार का ईनाम घोषित,समाजजनों पुलिस के प्रयासों की सराहना

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जीवाजीगंज थाने के फरार आरोपी सैय्यद शहिद हुसैनशाह वारसी की गिरफ्तारी पर एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल द्वारा 3 हजार के ईनाम की घोषणा की है। एसपी के इस प्रयास को समाजजनों ने एक सार्थक पहल बताकर पुलिस के प्रयासों की सराहना की। सैय्यद शहिद पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार है।

हर संभव प्रयास के बावजूद गिरफ्तारी से दूर फरार आरोपी सैय्यद शहिद हुसैन शाह वारसी पिता अनवर अली वारसी निवासी गीतानगर कॉलोनी थाना चंदननगर, इंदौर पर एसपी सत्येन्द्रकुमार शुक्ल द्वारा तीन हजार का ईनाम घोषित किया है। सैय्यद शहिद पर धारा 377, 458, 50़6 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट में जीवाजीगंज थाने में प्रकरण दर्ज है। एसपी सत्येंद्रकुमार शुक्ल ने पुलिस रेग्युलेशन की धारा 80 बी के अनुसार फरार आरोपी को गिरफ्तार करने अथवा करवाने पर ईनाम राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा की। इस संबंध में 07342527130, 2525253, 2527143, 100, 2920011, 2527150, 2550782, 2551174, 2527145, 07366241788, 246500, 246500, 07365251200, 251100, 07366265233 पर फोन लगाकर आरोपियों के संबंध में सूचना दी जा सकती है। नूर फलक भैय्यू भाई ने बताया कि एसपी द्वारा आरोपी की गिरफ््तारी के लिए ईनाम की घोषणा सार्थक प्रयास है। समाजजनों ने आरोपी के खिलाफ हुई कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सीएसपी श्री नेगी, थाना प्रभारी गगन बादल के प्रयासों की भी सराहना की साथ ही मांग की है कि आरोपी की गिरफ्तारी जल्द हो, ताकि पीड़ित को न्याय मिले।