तीन दशक से अवंतिका रेसलिंग सेंटर परिवार पंचकोशी यात्रियों की सेवा में लगे है,तेल मालिश से दूर करते थकान

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रशासन द्वारा पंचक्रोशी मार्ग में स्थान-स्थान पर पीने का पानी, छाया आदि की व्यवस्था मिल रही है। पड़ाव स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में रूकने की, स्नान की एवं आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। तीन दशक से अवंतिका रेसलिंग सेंटर परिवार पंचकोशी यात्रियों की सेवा में लगे है,तेल मालिश से दूर करते थकान |

पंचक्रोशी यात्रियों ने व्यवस्था की प्रशंसा
पंचक्रोशी यात्रा में निकले शहरी एवं ग्रामीण यात्रियों द्वारा स्वर्गीय श्री हरिनारायण जी राठौर पहलवान परिवार, श्री शंभू अवस्थी गुरु महाराज परिवार, आनंदेश्वर व्यामशाला परिवार, अवंतिका रेसलिंग सेंटर परिवार उज्जैन व महेश पहलवान ने पंचकोशी यात्रा में बुजुर्गो एवं थके हुए यात्रियों के पेरो की जडीबुटी युक्त तेलों से मालिश करने कि  व्यवस्थाओं की सराहना की गई है। एक पंचक्रोशी यात्री ने बताया कि तेल मालिश से दिनभर कि थकन दूर हो जाती  हैं।