उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रदेशभर सहित उज्जैन में भी पारा करीब 40 डिसे पर लगातार बनने रहने तथा लू चलने के कारण कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में सरकारी/प्रायवेट स्कूलों का समय बदल दिया है। गुरुवार से सभी स्कूल प्रात: 7:30 से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। आंगनबाडिय़ों का समय प्रात: साढ़े 8 से साढ़े 11 बजे तक रहेगा। सरकारी स्कूलों में चल रही वार्षिक परीक्षाएं भी इसी दौरान होंगी। परीक्षाओं के समय परिवर्तन को लेकर संबंधित प्राचार्य विद्यार्थियों को सूचना देंगे जिला शिक्षाधिकारी आनंद शर्मा ने बुधवार को बताया कि समय परिवर्तन करने की अनुशंसा का पत्र कलेक्टर को भेजा दिया था। ज्ञात रहे जिला शिक्षाधिकारी की अनुशंसा के पत्र के आधार पर ही कलेक्टर आदेश जारी करते हैं।
सांकेतिक चित्र-