क्षिप्रा के तट पर गूंजेगे कैलाश खेर के गीत, नौ दिवसीय  होगा विक्रम उत्सव

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  भारत उत्कर्ष एवं नवजागरण को लेकर इस साल का विक्रम उत्सव मनाया जाएगा इसका शुभारंभ 25 मार्च को राज्यपाल करेंगे और समापन मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा इस दौरान इस महोत्सव में कवि सम्मेलन गायन प्रस्तुति और विक्रमादित्य महा नाटक की प्रस्तुति भी होगी। विक्रम महोत्सव का शुभारंभ 25 मार्च को राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा किया जाएगा। यह महोत्सव 25 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए उच्च शिक्षा मंत्री और इस आयोजन के प्रमुख डॉ. मोहन यादव ने बताया इस नौ दिवसीय कार्यक्रम मैं 25 मार्च को पंडित सूर्यनारायण व्यास संकुल में शुभारंभ किया जाएगा और समापन समारोह 2 अप्रैल को गुड़ी पड़वा के दिन होगा जिसके मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।इस दौरान कलश यात्रा भी निकाली जाएगी। 1 अप्रैल को प्रसिद्ध गीतकार एवं राष्ट्रवादी कवि मनोज मुंतशिर मुंतशिर नामा में प्रस्तुति देंगे वहीं 2 अप्रैल को क्षिप्रा  नदी तट पर प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर गीतों की प्रस्तुति देंगे। 31 मार्च को शहीद पार्क पर भव्य कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें वेदव्रत वाजपेई, कविता तिवारी नई दिल्ली और अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि भाग लेंगे। 28, 29 एवं 30 मार्च को सामाजिक न्याय परिसर आगर रोड पर महा नाट्य विक्रमादित्य का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा विक्रमादित्य की शौर्य गाथा से परिचित कराने के उद्देश्य चार अलग-अलग प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है। इस दौरान विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी, राजेशसिंह कुशवाह तथा समस्त मीडियाकर्मी मौजूद थे।