हिंदू महासभा की संकल्प यात्रा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अखिल भारत हिंदू महासभा एवं म.प्र. युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास द्वारा 14 फरवरी को संकल्प यात्रा निकाली गई। सम्राट विक्रमादित्य के टिले से प्रारंभ हुई यात्रा टॉवर चौक पहुंची जहां प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राम मंदिर का निर्माण कानून बनाकर करवाये जाने की मांग की। साथ ही गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने, मोक्षदायिनी शिप्रा में मिल रहे गंदे पानी को रोकने, बड़े गणेश के पास 40 साल से व्यवसाय कर रहे व्यापारियों को दुकान निर्माण कर पक्का निर्माण कराया जाने की मांग की गई। संकल्प यात्रा में स्वच्छ भारत अभियान में उज्जैन शहर को नंबर वन बनाने, बेटी पढ़ाओं, बेटी बचाओं का संकल्प दिलाया गया। साथ ही संदेश दिया कि बेटियों की हत्या बंद हो क्योंकि बेटी है तो कल है।
हिंदू महासभा के प्रदेश प्रवक्ता एवं गोरक्षा न्यास के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के नेतृत्व में निकली संकल्प यात्रा में मुख्य रूप से अभा हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी स्वामी मौजूद रहे। इनके साथ ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनेश भोगले, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविन्द्रकुमार द्विवेदी भी यात्रा में शामिल हुए।यात्रा सम्राट विक्रमादित्य के टिले से आरंभ होकर महाकाल क्षेत्र, कोट मोहल्ला, गुदरी चौराहा, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, सतीगेट, कंठाल, नईसड़क, फव्वारा चौक, दौलतगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता चौराहा, ओवरब्रिज से टॉवर चौक पहुंची। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा सभा को संबोधित करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर मुख्य रूप से राहुल मोणावत, महेंद्रसिंह बेस, लक्ष्मण सिंह राय, सुनील सोलंकी, जितेंद्रसिंह ठाकुर, भारतसिंह दरबार, मुरली निगम, पवन बरोलिया, संजय परमार, लाखनसिंह दरबार, सूरजसिंह तंवर, रोहित गुर्जर, अनूप दास वाणी, विकास गोयल, संजयसिंह चौहान, मंगलसिंह डाबी, मालती गोविंद गोड़, पदम सिंह चौहान, राहुल मिश्रा, राजवीरसिंह चौहान, सोनू जायसवाल, कुंदन जायसवाल, भैयालाल माली, जगदीश वर्मा, मुनेश गुप्ता, आशीष गौड़, सुरेश जायसवाल, कृष्णा मालवीय, संदीप जाट, सुभाष बोरासी, रामसिंह, लाखन मालवीय, अशोक चौहान, हरी माली, सोनू यादव सहित बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थे। शहर आगमन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिदंडी स्वामी ने भगवान महाकाल के दर्शन भी किये।