महामारी से मुक्ति के लिए हुआ हवन, महाआरती- मंदिर पर तोड़फोड़ की कोशिश का पुरजोर विरोध करेगी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग द्वारा जंतर मंतर रोड चिंतामन मार्ग पर स्थित अति प्राचीन श्री शनि मंदिर और हनुमान मंदिर में गुप्त नवरात्र में हवन पूजन का आयोजन किया गया। इस दौरान भगवान शनिदेव की महाआरती कर प्रार्थना की कि कोरोना महामारी देश से समाप्त हो और आम जनजीवन सामान्य जीवन जी सकें।

इस मौके पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारियों को मंदिर के पुजारी ने बताया कि कुछ तथाकथित साधु-संत माफिया के भेष में अधिकारियों की मिलीभगत से शनि मंदिर और हनुमान मंदिर पर जबरिया कब्जा कर के मंदिर में तोड़फोड़ की कोशिश कर रहे हैं। इस बात की जानकारी लगते ही अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग के पदाधिकारियों में रोष व्याप्त हो गया और उन्होंने कहा कि अति प्राचीन श्री शनि मंदिर और हनुमान मंदिर पर अगर किसी ने भी कब्जा करने की कोशिश की और विरोध किया जाएगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग के अध्यक्ष महेंद्र सिंह बैस ने बताया कि जंतर मंतर रोड चिंतामन मार्ग स्थित श्री शनि मंदिर और हनुमान मंदिर में राजपूत समाज की गहरी आस्था है और समय-समय पर जो भी कार्य होते हैं उसमें तन मन धन से राजपूत समाज सदा ही अग्रणी होकर आगे रहा है। वहीं सर्व समाज भी इस मंदिर पर दर्शन कर दान धर्म करता है और सभी के जन सहयोग से मंदिर का निर्माण हुआ है। आज मंदिर हजारों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना है यहां पर कुछ लोग जो सत्ताधारी भू माफियाओं के साथ और नेताओं के साथ मिलकर सरकारी नियम कानून कायदों को ताक में रखकर मंदिर पर कब्जा करना चाहते हैं, वहीं शनि मंदिर को अवैध बताकर उसे पाने की कोशिश में लगे हैं ऐसे तत्वों को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग चेतावनी देती है कि वह साधु संत बन कर आम लोगों का मार्गदर्शन करें सनातन धर्म की आड़ में हिंदू धर्म के मंदिरों को नुकसान पहुंचाने, जबरिया कब्जा करने और तोड़फोड़ पहुंचाने की कोशिश की जाएगी तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा उज्जैन संभाग उसका पुरजोर विरोध करेगी और इसके लिए उज्जैन संभाग के सभी राजपूत आंदोलन के माध्यम से शासन प्रशासन को ज्ञापन के रूप में अनुरोध करेंगे कि जो भी साधु संत हैं वह सनातन धर्म की आड़ में सरकारी जमीनों पर कब्जा करके अब जाकर के हिंदू धर्म के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं और उन्होंने उज्जैन में सरकारी जमीनों पर अवैध आश्रम बनाकर सरकार की सरकारी सहायता का उपयोग किया है उनके आश्रम भी तुड़वाये जाएंगे। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी राजेंद्र सिंह बैंस मंगरोला, जनार्दन सिंह बेस, श्रवण सिंह बेस, बलवीर सिंह ठाकुर, सत्येंद्र सिंह भदोरिया, जितेंद्र सिंह भदोरिया, शीला तोमर, उमा सिंह चौहान, शकुंतला सिंह ठाकुर, संगीता सिंह पवार, राधा सिंह भदोरिया, राम सिंह तोमर, विजय सिंह दिखित, हर्ष वीर सिंह ठाकुर, अंकित सिंह ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर, माली समाज के समाजसेवी हुकमचंद बल्दिया, कुमावत समाज के समाज सेवी मोहन कुमावत, राधा शरण सिंह राजपूत, भैरव सिंह ठाकुर, हरि सिंह शेखावत, श्रवण सिंह भदोरिया, नरेंद्र सिंह देवड़ा, संतोष सिंह बेस, अशोक सिंह ठाकुर, रुकमणी सिसोदिया, महावीर सिंह, राज जोशी, जितेंद्र सिंह ठाकुर, दीपक सिंह ठाकुर, मनोज सिंह बैस सहित भारी संख्या में राजपूत समाज के लोग महा आरती में उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर किसी भी साधु संत ने तथाकथित रूप से कब्जे का प्रयास किया तो मंदिर के बाहर क्षत्रिय महासभा लगातार विरोध प्रदर्शन करके शासन और प्रशासन को जगाने का काम करेगी।