श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ पर फहराई ध्वजा

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) श्री अवंति पार्श्वनाथ तीर्थ में त्रिदिवसीय ध्वजारोहण महोत्सव अवंति तीर्थोध्दारक गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्री जिनमणिप्रभ सूरिश्वरजी मसा एवं यतिवर्य डॉ. बसंतविजयजी की की पावन निश्रा में संपन्न हुआ। ध्वजा वरघोड़ा शांतिनाथ मंदिर छोटा सराफा से निकला जो विभिन्न मार्गों से होता हुआ अवंती पार्श्वनाथ मंदिर दानीगेट पहुंचा। सुबह सत्तर भेदी पूजन हुआ तथा दोपहर में 12ः39 बजे ध्वजारोहण किया गया।

इस अवसर पर संसार मार्ग का त्याग कर संयम मार्ग पर अग्रसर हो रही कृति कोठारी इंदौर एवं रवीना बोथरा धोरीमन्ना का प्रशस्ति प्रदान कर ट्रस्ट की ओर से बहुमान किया गया। साथ ही प्रभु से कामना की कि दोनों का आगामी संयमी जीवन निशकंटक एवं उज्जवल हो। जिनेश्वर युवा परिषद ने यतिवर श्लोक सम्राट बसंत गुरुजी का कामली ओढ़ा कर बहुमान किया। ट्रस्ट की ओर से पूज्य आचार्यश्री को कामली ओड़ाई गई। पूज्यश्री के दर्शनार्थ भारत भर से श्रद्धालुओं का आवागमन भी इस अवसर पर रहा। विधिकारक बृजेश जैन द्वारा पूजन कराया वहीं संगीतकार संजयकुमार छाजेड़ सुवासरा द्वारा भक्तिमय गीतों से प्रभु भक्ति की गई।