नजमी चैरिटेबल का शुभारंभ, रविवार तक चलेगा निःशुल्क मेडिकल कैंप

उज्जैन 24 दिसम्बर ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  सांसद अनिल फिरोजिया एवं सैयदना साहब के भतीजे ने आज नजमी चैरिटेबल में मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया यह कैंप रविवार को समाप्त होगा ।को समाप्त होगा। सैयदना साहब की ओर से कैंसर की मैमोग्राफी जांच कराने पर 70% परसेंट डिस्काउंट भी दिया गया। समाज के खुज़ेमा चांदा भाई वाला ने बताया कि शुक्रवार सुबह 11:30 बजे सांसद  अनिल फिरोजिया एवम सैयदना साहब के भतीजे अब्दुल तैय्यब भाई साहब एवं सांसद  अनिल फिरोजा  ने चैरिटेबल हॉस्पिटल का शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी शहर के आमिल एवं समाज के वरिष्ठ लोग उपस्थित थे। सांसद में नजमी चैरिटेबल के सचिव शेख इस्माइल भाई बड़वाह वाला एवं उनकी पूरी टीम और समाज को बधाई दी और कहां की इस छोटी सी जगह में बहुत खूबसूरत आप लोगों ने मेहनत कर हॉस्पिटल बनाया है। मेरी ओर से आप समाज जनों को कुछ भी सहयोग चाहिए तो तन-मन धन से हम आपके साथ हैं। उज्जैन विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल ने हॉस्पिटल की तारीफ करते हुए कहा कि आज 20 बेड का 4 मंजिला हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है आपकी समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों को भी यहां से मदद मिलेगी यंहा अन्य लोगो का भी इलाज होगा। मुर्तज़ा अली बड़वाह वाल ने इस मौके पर सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।