संघर्ष को बेहतर सृजन में बदलना वीर दुर्गादास राठौर से सीखे : राठौर

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)   आज उभरता राठौर समाज मिशन द्वारा राष्ट्रवीर श्री दुर्गादास राठौर की 383वीं जयंती उनकी छतरी पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई।
मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी शिप्रा नदी उज्जैन के तट पर स्थित राष्ट्र वीर श्री दुर्गादास राठौर की छतरी पर पुष्पांजलि का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सामाजिक उत्प्रेरक आरएन राठौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान में हमारे चारों तरफ अनेक युवाओं द्वारा जरा सी परेशानी में आत्मघाती कदम उठाने की घटनाएं मन व्यथित करती है।
आज वीर दुर्गादास राठौर की जयंती है। जिन्होंने अभावों के मध्य कठिनाइयों से लड़ते हुए बेहतर सृजन की एक मिसाल प्रस्तुत की है। इस कारण ही वे राष्ट्रवीर कहलाए हैं। अत: युवा उनके जीवनवृत्त पढ़े व जीवन में उतारे तथा बेहतर सृजन करें। कठिनाई से डरे नहीं सामना करे। इस अवसर पर उज्जैन राठौर समाज अध्यक्ष मोहनलाल राठौर करोहन वाले, अशोक राठौर जावरा वाले, ठाकुर रामप्रताप सिंह नागदा, धर्मेन्द्र राठौर पत्रकार, जितेंद्र राठौर पत्रकार,दिलीप मगरवा, जितेंद्र राठौर दानी गेट, बंशी राठौर ठेकेदार, रमन राठौर, युग राठौर, समर्थ राठौर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

———————————————————————————————————————————————————-

राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट ने वीर दुर्गादास राठौर की जयंती मनाई

उज्जैन(राठौर न्यूज)। राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट उज्जैन एवं मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा के नेतृत्व में राठौर क्षत्रिय समाज युवा संगठन के तत्वधान में वीर दुर्गादास राठौर की 383 जयंती 13 अगस्त को धूमधाम से मनाई गई।
मध्यप्रदेश प्रांतीय राठौर क्षत्रिय सभा युवा प्रकोष्ठ संभागीय अध्यक्ष राहुल राठौर एवं ट्रस्टी गोपाल राठौर, संतोष राठौर (डम्फर) ने बताया कि चक्रतीर्थ स्थित वीर दुर्गादास राठौर के स्मारक स्थल पर वरिष्ठ समाजसेवी मनोहरलाल राठौर(वकील साहब), भेरूलाल  राठौर (कटलरी वाले), प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष तेजकुमार राठौर ट्रस्ट अध्यक्ष शिवनारायण  राठौर, राठौर टाइम्स सम्पादक राजेंद्र  परमार के आतिथ्य में पुष्पांजलि अर्पित की गई। रचनाकार धर्मेंद्र मगरवा द्वारा दुर्गादास राठौर चालीसा का वाचन किया गया। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में वीर दुर्गादास राठौर का इतिहास बताया ।
इस अवसर पर राठौर सिंहस्थ समिति अध्यक्ष विजय राठौर, ट्रस्ट कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर, ट्रस्टीगण सत्यनारायण सोलंकी, लक्ष्मीनारायण चौहान,नगर सभा से सचिव बलदेव राठौर, महेश सैनिक, कमल राठौर, अरुण वर्मा, युवा संगठन से डा सुनील राठौर,, संतोष राठौर (पापड़), अध्यक्ष राजेश राठौर, संजय राठौर(सर), मीडिया प्रभारी राजेश सोलंकी, राजु राठौर, नितीन राठौर, जीतु राठौर, गोपाल राठौर,धर्मेंद्र राठौर,शेलु राठौर, महिला संगठन की और से संरक्षक सुशीला भुआजी, अध्यक्ष अनिता राठौर, उपाध्यक्ष कविता राठौर, सचिव निर्मला चौहान, प्रवक्ता मनोरमा राठौर, बृजबाला गेहलोत, उषा वर्मा सहित समाजबंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

———————————————————————————————————————————————————————

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने दुर्गादास राठौर की जयंती पर पुण्यस्मरण किया
उज्जैन। वीर दुर्गादास राठौर का जन्म ग्राम सालवा मेवाड़ राजस्थान में 13 अगस्त 1638 को जमीदार आसकरण के यहां पर हुआ। आसकरण जी की धर्मपत्नी नेत कुंवर ने बचपन से ही दुर्गादास राठौर के मन में देशभक्ति की भावना प्रज्वलित की। उनकी वीरता के कारण ही राजा जसवंत सिंह ने अपनी सेना में उन्हें स्थान दिया। जसवंत सिंह जी के निधन के पश्चात उनके पुत्र अजीतसिंह को मेवाड़ का राजा बनाने के लिए दुर्गादास राठौर को औरंगजेब की बड़ी सेना से गोरिल्ला युद्ध नीति अपनाते हुए युद्ध किया और औरंगजेब की सेना को परास्त कर जसवंतसिंह जी के पुत्र अजीतसिंह को मेवाड़ का राजा बनाया। दुर्गादास राठौड़ को मेवाड़ का मोती तथा उद्धारक के रूप में भी याद किया जाता है। उन्होंने जीवन की अंतिम सांस मां शिप्रा किनारे 22 नवंबर 1718 को ली। दुर्गादास राठोर की देश भक्ति से प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर दुर्गादास राठौड़ की छतरी पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल सिंह चंदेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरदयालसिंह ठाकुर, शहर अध्यक्ष राजेंद्रसिंह राठौर, कोर कमेटी के सदस्य अर्जुन सिंह सिकरवार, राजेंद्रसिंह चौहान, राघवेंद्र सिंह भदोरिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप सिंह राणा, शक्ति सिंह बेस, प्रकाश सिंह परिहार, इंद्रजीत सिंह कुशवाह, भारत सिंह राठौड़, भारत सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह जोधा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्री राठौर का पुण्य स्मरण किया। श्री चंदेल जी ने इस अवसर पर कहा कि श्री राठौड़ के जीवन से देश प्रेम की शिक्षा मिलती है।