टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दी बधाई, उज्जैन जिले में अब तक 6 लाख 96 हजार 479 व्यक्तियों को लगा टीका

उज्जैन 22 जून।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाअभियान में खरगोन, शाजापुर, बालाघाट, उज्जैन, बुरहानपुर, देवास, सीहोर, खण्डवा और नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों द्वारा कोरोना टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त होने पर नागरिकों, वैक्सीन प्रेरकों, समाजसेवियों, जन-प्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और जिला प्रशासन को बधाई दी है व  कहा कि सभी पात्र नागरिक टीकाकरण कराएँ और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।
उज्जैन जिले में 21 जून 2021 को चलाये गये टीकाकरण महाअभियान के बाद फर्स्ट एवं सेकंड डोज मिलाकर कुल 6 लाख 96 हजार 479 व्यक्तियों द्वारा टीका लगवाया जा चुका है। इनमें 6 लाख 9 हजार 951 व्यक्तियों द्वारा फर्स्ट डोज एवं 86 हजार 528 व्यक्तियों द्वारा सेकंड डोज का टीका भी लगवाया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में 16 लाख 21 हजार 401 व्यक्तियों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें से 6 लाख 9 हजार 951 व्यक्तियों ने फर्स्ट डोज तथा 86 हजार 528 व्यक्तियों ने सेकंड डोज ले लिया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.केसी परमार ने बताया कि जिले में 21 जून तक लक्षित 13 हजार 145 हेल्थ वर्कर में से 14 हजार 878 ने पहला डोज एवं 10 हजार 147 ने सेकंड डोज लगवा लिया है। इस वर्ग में 25 हजार 25 व्यक्तियों ने टीका लगवा लिया है।
इसी तरह फ्रंटलाइन वर्कर में 12 हजार 417 के लक्ष्य के विरूद्ध 20 हजार 22 व्यक्तियों ने पहला डोज व 8 हजार 975 ने सेकंड डोज का टीका लगवा लिया है। इस वर्ग में कुल 28 हजार 997 लोग टीका लगवा चुके हैं।
इसी तरह 18 से 45 वर्ग के लिये लक्षित 10 लाख 1 हजार 882 व्यक्तियों के विरूद्ध 2 लाख 76 हजार 638 व्यक्तियों ने पहला डोज व 5 हजार 255 लोगों ने सेकंड डोज लगवा लिया है। इस आयु वर्ग में कुल 2 लाख 81 हजार 893 डोज लग चुके हैं। 45 वर्ष से ऊपर की आयु के व्यक्तियों का लक्ष्य 5 लाख 93 हजार 957 है, इसमें से 2 लाख 98 हजार 413 व्यक्तियों ने पहला डोज व 62 हजार 151 व्यक्तियों ने सेकंड डोज का टीका ले लिया है। इस आयुवर्ग में अब तक 3 लाख 60 हजार 564 डोज लग चुके हैं।