टीकाकरण के लिए लोगो में उत्साह,बड़ी संख्या में पत्रकार परिवारों द्वारा वैक्सीन लगवाया गया

उज्जैन 21 जून (स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महा टीकाकरण अभियान के तहत आज 21 जून को उज्जैन जिले में वृहद पैमाने पर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया। विभिन्न ग्रामीण अंचलों में टीकाकरण के लिए उत्साह से लोग केंद्रों पर एकत्रित हुए । कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश पर  जिले में सभी स्थानों पर टीकाकरण केंद्र शाम 7:00 बजे तक खुले रखे गए और जो भी लोग टीकाकरण के लिए पहुंच सभी को टीका लगाया गया  ।

 संख्या में पत्रकार परिवारों द्वारा वैक्सीन लगवाया गया

फ्रीगंज के श्री प्लाजा में आज 21 जून को सिटी प्रेस क्लब द्वारा मीडिया कर्मियों के परिवार के लिए कोरोना वैक्सीन का शिविर आयोजित किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में साथियों ने भाग लिया।इस अवसर पर अध्यक्ष शैलेंद्र कुल्मी ने बताया कि 11:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित हुए शिविर में पत्रकारों एवं पारिवारिक सदस्यों ने वैक्सीन लगवाई ,कई साथियो को कोविशील्ड का दूसरा डोज लगाया गया।

टीकाकरण में भी जिला प्रशासन का सहयोग किया 

स्वर्णिम भारत मंच के कार्यकर्ताओं ने  महा टीकाकरण अभियान में प्रशासन के सहयोग हेतु केंद्र पर लोगो को वेक्सशीन लगवाने में सुबह से शाम तक अपनी सेवा दी । स्वर्णिम भारत मंच वेक्सिनेशन प्रतिनिधि रेणुका मालवीय के अनुसार मंच के 18 कार्यकर्ताओं ने अलग अलग केंद्र पर उपस्थित देकर 500 से अधिक लोगो को टिका लगाने में सहयोग किया है।