विदेश यात्रा करने वाले छात्रों को कोविशील्ड वेक्सीन का दूसरा डोज 28 दिन के बाद व 84 दिन के पहले लगाये जाने की छूट

उज्जैन 17 जून।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शासन द्वारा शैक्षणिक, रोजगार, खेल के उद्देश्य से विदेश यात्रा करने वाले छात्रों, खिलाड़ियों, व्यक्तियों के लिये केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविशील्ड वेक्सीन की दूसरी डोज प्रथम डोज के 28 दिन के बाद तथा 84 दिन के पहले लगाये जाने की छूट इस शर्त पर दी गई है कि नामांकित सक्षम अधिकारी वांछित दस्तावेजों की जांच करके यह अनुमति दे सकेंगे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने इस कार्य के लिये डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्याणी पाण्डेय को सक्षम अधिकारी घोषित किया है।
जिन व्यक्तियों को विदेश जाने के लिये सेकंड डोज 28 दिन के उपरान्त या 84 दिन के पहले लगवानी हो, वे सक्षम अधिकारी को दस्तावेजों के साथ आवेदन दे सकेंगे। दस्तावेजों में यह सिद्ध हो सके कि कोविशील्ड प्रथम डोज के बाद 28 दिन हो चुके हैं, शैक्षणिक उद्देश्य के लिये प्रवेश आदि से सम्बन्धित दस्तावेज, छात्र अगर विदेशी शैक्षणिक संस्थान में अध्ययनरत है तथा अध्ययन को सतत रखने हेतु वापस विदेश यात्रा करना चाह रहे हैं तो उस सम्बन्ध में दस्तावेज, रोजगार सम्बन्धी दस्तावेज, टोकियो ओलंपिक खेल में सम्मिलित होने सम्बन्धी दस्तावेज, पासपोर्ट की सत्यापित फोटोकापी शामिल है। सक्षम प्राधिकारी टीकाकरण प्रमाण-पत्र में पासपोर्ट नम्बर का उल्लेख करते हुए दूसरा प्रमाण-पत्र भी जारी कर सकते हैं। प्रश्नाधीन सुविधा 31 अगस्त 2021 तक के लिये प्रभावशील रहेगी।
प्रतीकात्मक चित्र-