बड़नगर में मूर्ति जलाने व गौमाता पर तेजाब डालने की घटना पर कार्रवाई की माँग

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)     अखिल भारत हिन्दू महासभा जिला उज्जैन इकाई ने बड़नगर में मूर्ति जलाने व गौमाता पर तेजाब डालने की घटना को अंजाम देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की माँग की। इसे लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम दागी को ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष योगेश उपाध्याय ने बताया कि बड़नगर तहसील में पहले भगवान श्री हनुमानजी की मूर्ति, पश्चात शनिदेव की मूर्ति को जलाने, क्षति पहुंचाने की घटनाएं हुई है और बीते दिवस तो 33 करोड़ देवी देवताओं के वास वाली गौमाता पर तेजाब फेंका गया। इससे हिन्दुओं की भावनाएं अत्यधिक आहत हुई है। यह कार्य सीधे-सीधे राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में आता है। आश्चर्य का विषय है कि हमले के बावजूद प्रशासन मौन है अब तक दोषियों को नहीं पकड़ा जा सका है जबकि यह कतई संभव नहीं कि पुलिस, सीआईडी व प्रशासन दोषियों से अनभिज्ञ हो। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशासन दोषियों को बचाने का प्रयास कर रहा है जिसका अखिल भारत हिन्दू महासभा पुरजोर विरोध करते हुए ज्ञापन भेंट किया। वास्तविक दोषियों को पकड़ा जाएं, इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, उदयसिंह राणा, जिला अध्यक्ष योगेश उपाध्याय, नमिता नायक, रवीना ठाकुर, जितेन्द्र माली, अजय ठाकुर, अभय लावरे, दीपक माली, शिव तंवर, गणेश मीणा, संजू मराठा, लक्की जायसवाल, नितेश राव, विष्णु पाटीदार, रितिक धानक, राज तिलवे, तर्पण मौर्य, सांवरिया माली, आकाश, बजरंग माली, अर्जुन मेवाड़ा, अभिषेक, लक्की, गोपाल वर्मा, गोपाल मालवीय, बंटी करवलिया, राहुल यादव आदि उपस्थित थे। यह जानकारी प्रदेश उपाध्यक्ष नन्दकिशोर पाटीदार ने दी।