गैस की टंकियो पर 150 से 200 रूपये प्रति टंकी पर नुकसान उठाना पड़ रहा है उपभोगताओ को

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) घरेलू गैस की टंकी से गैस कम होने की शिकायत अब आम होने लगी है,ऐसा ही एक मामला ढाबा रोड निवासी अशोक गुप्ता के साथ हुआ, क्षिप्रा गैस एजेंसी पर साधना गुप्ता के नाम से ऑनलाइन सिलेंडर बुक किया व शुक्रवार को हाकर सिलेंडर लेकर घर पंहुचा,सिलेंडर का वजन हल्का होने पर अशोक गुप्ता ने अपने ही घर पर लगे इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे सिलेंडर का वजन किया तो  तीन किलो गैस कम निकली,जिसकी शिकायत अशोक गुप्ता ने  क्षिप्रा गैस एजेंसी के मालिक से कि तो उन्होंने हाकर कि गलती बताते हुए हाकर पर कार्यवाही करने कि मांग की | वही अशोक गुप्ता ने बताया कि गैस चोरी की घटना से प्रतिदिन आम लोगो को वितरित होने वाली गैस की टंकियो पर 150 से 200 रूपये प्रति टंकी पर नुकसान उठाना पड़ रहा है, समय रहते अगर ये चोरी नहीं रूकती है तो इस कि शिकायत उपभोगता फोरम में की जावेगी |