इंदौर उज्जैन का किराया 62 से बढ़कर 100 हो सकता है

उज्जैन (स्वदेश M P न्यूज़ -राजेश सिंह भदौरिया बंटी ) बस ऑनर्स एसोसिएशन ने किराया वृद्धि नहीं होने की स्थिति में बसों के चक्के जाम करने की चेतावनी दी थी तब शासन की तरफ़ से आश्वासन मिलने पर एसोसिएशन ने चक्का जाम करना स्थगित किया था इसी बीच किराये के  स्लैब के बारे में किराया बोर्ड की बैठक में चर्चा भी होने की सूचना है लेकिन किराया कितना बढेगा और कब से लागू होगा यह तय होना बाक़ी है इसे लेकर राज्य परिवहन मंत्री श्री गोविंद राजपूत ने संकेत दिया है कि इसी महीने में बढ़ा हुआ किराया लागू हो सकता है किराया  वृद्धि के लिए बस संचालकों ने ठोस आधार डीज़ल की क़ीमतों में वृद्धि होना बनाया है पहले पत्र में ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि 2018 में किराया वृद्धि की गई थी तब डीज़ल की क़ीमत 64 रुपये प्रति लीटर थी अब क़ीमत बढ़कर 82-83 रुपये प्रति लीटर हो गई है यानी तब से प्रतिलीटर 18 -19 बढ़ गए हैं