उज्जैन की 12 बच्चियों के हुनर को कालिदास अकादेमी में दो दिनों तक निहार सकेंगे शहरवासी

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  सहज आर्ट्स द्वारा दो दिवसीय स्केच और पेंटिंग एग्जीबिशन “द इनोसेंस ऑफ क्रिएटिविटी 2” का आयोजन कालिदास अकादेमी में आज 9 जनवरी से किया जाएगा। जिसमें शहर की 12 बच्चियों ने अपने हुनर को चित्रपट पर उकेरा है।
सहज आर्ट्स निर्देशक हर्षा चेतवानी के अनुसार दो दिवसीय एग्जीबिशन का शुभारम्भ आज  सुबह 10 बजे उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व महापौर मीना जोनवाल के आतिथ्य में होगा। अध्यक्षता डॉ आर.सी. भावसार करेंगे। सहज आर्ट्स की गौरी जयसिंघानी, हर्षा पोहवानी, खुशी कोटवानी, आध्या अग्रवाल, मानवी वाधवानी, निशिका लालवानी, भाविका लालवानी, हिमांशी सोनी, संजना सितलानी, रोशनी आहूजा, गौतमी अग्रवाल, विभूति भटनागर ने अपना हुनर पेंटिंगों में और स्केच के माध्यम से दिखाया है जिसका प्रदर्शन दो दिनों तक होगा। इन 12 बच्चियों ने धार्मिक, सामाजिक, ट्रेडिशनल आर्ट जैसी अलग अलग थीम पर पेंटिंग तैयार की है। कई पेंटिंग इनमें ऐसी भी है जिन्हें छात्राओं ने करीब डेढ़ से 2 महीनों में एक पेंटिंग तैयार की है। निर्देशक हर्षा चेतवानी द्वारा प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा तैयार 80 पेंटिंग को शहरवासी दो दिनों तक सें कालिदास अकादेमी में निहार सकेंगे।