उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हाथरस की मनीषा वाल्मीकि सहित देशभर में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्म एवं अन्य अपराधों का विरोध करते हुए आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी व फांसी की सजा देने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद जिला उज्जैन की मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी इकाई ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रशासन के अधिकारियों को कोठी पैलेस पर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा।
विहिप के जिला मंत्री मनीष रावल ने जानकारी देते हुए बताया कि दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति हमेशा से संपूर्ण विश्व में बहनों के सम्मान, स्वाभिमान, सुरक्षा, संस्कार और संस्कृति जागरण हेतु अनवरत रूप से कार्यरत है। विगत वर्षों में संगठन की बहनों ने देश व प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म, लवजेहाद की की बढ़ती घटनाओं के संबंध में आवाज उठाई है। किंतु महिलाओं और हिंदू युवतियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं रुक नहीं रही है जो कि अत्यंत निंदनीय है। यह हिंदू संस्कृति के विरुद्ध नारी के मान सम्मान को तार-तार लज्जित करने का कृत्य है। कुछ महीने पहले चीन से आए कोरोना वायरस को तो हम हर पल हरा रहे पर दुष्कर्म और लवजेहाद जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने में शासन, प्रशासन एवं विफल दिखाई दे रहा हैं। ऐसी कई घटनाएं हो चुकी जिससे पूरा समाज आक्रोशित है। हाल ही में हाथरस में मनीषा वाल्मीकि के साथ हुई घटना को अंजाम देने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में मुस्लिम युवक इमरान द्वारा शीतल नगर में रहने वाली हिंदू बहन से मित्रता कर शारीरिक शोषण कर उसका वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। खंडवा जिले की एक हिंदू बहन को जबरदस्ती इस्लाम कबूल कराकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए गए। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। मंदसौर में अनिल सोनी का हत्यारा चुन्नीलाल भी एक हिंदू लड़की को भगाकर ले गया था। प्रदेश के कई शहरों में और भी कई घटनाएं महिलाओं के साथ हुई जिनकी जांच की जाकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की जिला कार्यकारी अध्यक्ष अनिता सिंह परिहार, साध्वी हेमलता दीदी, लतारानी चौहान,ऋतु कपूर, ज्योति चौहान, दाखा देवी राठौर, सुमन मालवीय, मीना सिंह चौहान, मीना यादव, नेहा मिठोले, प्रान्त मंत्री सोहन विश्वकर्मा, विभाग मन्त्री महेश तिवारी, पिंटू कौशल, मेहरबान सिंह, दर्शन परमार, ओंकार सिंह, पप्पू बैरागी, सागर मधोलिया, पंकज जाटव, दुर्गा राठौर, शिवानी मालवीय, दीपा आदि विहिप कार्यकर्ता और बहनें उपस्थित थी।