उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शिक्षा से जागरूकता आती है। शिक्षा राष्ट्र के प्रति समर्पित रहना सिखाती है। शिक्षा से ही संस्कार आते हैं।इसीलिए हर समाज को शिक्षा पर ज्यादा जोर देना चाहिए । यह बात संस्था नई पहल नई सोच के सम्मान समारोह में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कही। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित मेहरान जाफरी और डॉक्टर रौनक़ एलची को सम्मानित किया गया। प्रोग्राम की अध्यक्षता कर रहे शहर काजी खलीकुर रहमान ने कहा इन दो होनहार बच्चों ने समाज का नाम रोशन किया है । समाज में शिक्षा को ऊंचा उठाने के लिए सभी समाज जनों को मिलकर मेहनत करना होगी, ताकि और भी बच्चे आगे आ सके। विशेष अतिथि राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस खान मंसूरी ने कहा आप लोगों की पहल बहुत अच्छी है ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए ताकि समाज के बच्चों को प्रोत्साहन मिले और वह मेहनत करके आगे आएं।
संस्था के शाहिद हाशमी,अदिल अहसन, बताया राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मेहरान जाफरी,डॉक्टर रौनक एलजी,का संस्था ने सम्मान किया ।नई पहल पिछले 4 वर्षों से शव वाहन की फ्री सेवा उज्जैन शहर में उपलब्ध करा रही है । अतिथियों का स्वागत डॉक्टर आरिफ खान, शेख इलियास,एडवोकेट इसराइल मंसूरी,कमर अली सर,सैयद शाहनवाज अली,शफीक मंसूरी,डॉक्टर बबन गुलरेज,जाहिद मंसूरी, आरिफ खान, माजिद खान,जावेद हुसैन,फिरोज खान, इमरान शेख, सलमान खान,मोहसिन खान,खालिद खान, रफीक गोरी,शाहनवाज राजा,सय्यद उबेद अली, सलीम कप्तान,निसार खान,सलीम कुरेशी,फैज अली जाफरी, बरकत शेख,अफ्फं जाफरी,अहसाम कुरेशी,ने किया । संचालन डॉ अनीश शेख ने किया । आभार शकेब अख्तर कुरैशी ने माना