ज़ोन स्तरीय प्रशिक्षण में उपनिरीक्षकों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)पुलिस कंट्रोल रूम पर ज़ोन स्तरीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पूरे संभाग से आए पुलिस उप निरीक्षकों ने  आपदा के समय दी जाने वाली आवश्यक सेवाओं और बचाव कार्य  का प्रशिक्षण लिया।  देश में होने वाली प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए अन्य विभागों  के साथ-साथ पुलिस विभाग का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के कंट्रोल रूम पर उप निरीक्षकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमें बाढ़, सूखे एवं आग लगने के समय किये जाने वाले बचाव कार्यों और आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई।प्रशिक्षण शिविर में होमगार्ड के जवानों द्वारा बाढ़ और दुर्घटना के समय दी जाने वाली प्राथमिक सेवाओं और बचाव के लिए लाइव प्रशिक्षण दिया गया जिसे सभी उपनिरीक्षकों ने सीखा और अपनी शंकाओं को लेकर प्रश्न भी किये।प्रशिक्षण में होमगार्ड जवानों ने आग लगने पर की जाने वाली सतर्कताओं पर प्रशिक्षण दिया।होमगार्ड की कम्पनी कमांडर मीनाक्षी सिंह चौहान ने बताया कि समय समय पर इस प्रकार की कार्यशाला कर पुलिस जवानों को आपदा प्रबंधन के बारे में जानकारी दी जाती है।