पुलिसकर्मियों ने बचाया बर्फबारी से फंसे 70 लोगों को

शिमला,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हिमाचल प्रदेश के शिमला समेत अन्य इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है. मंगलवार को शिमला में भारी बर्फबारी के कारण 70 से अधिक लोग फंस गए. फंसे लोगों को पुलिस ने सुरक्षित निकाला. भारी बर्फबारी के कारण प्रदेश के कई हाईवे और सड़कों पर आवागमन बंद हो गया है. कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति भी बाधित है. कई स्थानों पर तापमान इतना कम हो गया है कि पानी पाइप में ही जम गया है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है.   मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में भारी बर्फबारी होने का अनुमान है. मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में भी अगले 24 से 36 घंटों तक बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. बारिश के बाद शीतलहर शुरू होने का अनुमान जताया गया है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है.

फाइल फोटोः