शिप्रा का हो चुका है सत्यानाश, फिरोजियाजी संसंद में इस विषय पर कब बोलोगे- दुबे

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) हम देख भी रहे है, सुन भी रहे हैं। संसंद मे क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया के द्वारा प्रश्नों को उठाकर बैठाने का खेल इस बार संसद मे सत्र मे चल रहा है। सांसद महोदय नागदा स्थित चंबल नदी के प्रदूषण के प्रश्न को उठाकर संसद की चकाचौंध से जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।
यह आरोप लगाते हुए चंबल बचाओ आंदोलन संयोजक दिनेश दुबे ने कहा कि सासंद अनिल फिरोजिया नागदा मे प्रदूषण को लेकर लंबे समय से लडाई रहे लोगों के सफल प्रयासो को संसद मे हडपने का काम कर रहे है। सासंद ओर उनकी पार्टी के नेता उस वक्त कहा थे जब नागदा मे चंबल बचाओ आंदोलन चल रहा था। दुबे ने कहा कि सासंद महोदय उस वक्त कहा थे जब शिवराज सरकार के शासन में आपके नानाखेडा स्थित निवास से महज 200 मीटर की दूरी पर बहने वाली शिप्रा नदी को जब खान डायवर्शन ओर कान्हा नदी के प्रदूषण से मुक्त करने के नाम पर लूट रहे थे। आज शिप्रा नदी प्रदूषण सहते जहरीले रसायनिक नाले के रूप मे तब्दील हो चुकी है। सासंद महोदय इस विषय पर संसद मे प्रश्न कब उठाओगे? कब खान डायवर्शन के जबाबदार भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाकर उज्जैन की धर्म प्रेमी जनता ओर पूरे देश से शिप्रा नदी मे स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को प्रदूषण से मुक्त करवायेंगे।