राम चरित्र की महामंत्र रूपी चौपाइयों से गूंजेगा महाकाल आंगन

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) महाकाल मंदिर परिसर स्थित जय श्री बाबा बाल विजय मस्त हनुमान मंदिर पर नौ दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव बुधवार 11 दिसंबर से शुरू हुआ। सुबह बाबा का श्रृंगार हुआ और फिर 9 दिवसीय अखंड रामायण पाठ आरंभ किया गया। अनवरत 216 घंटे महाकाल के आंगन में रामायण की चौपाइयां गूंजेगी और प्रतिदिन संध्या में श्रद्धालु धार्मिक भजनों से सराबोर होंगे। पाठ की पूर्णाहुति 19 दिसंबर “हनुमान अष्टमी” पर भंडारे के साथ होगी।
भक्त मण्डल संयोजक पं. सुलभ शान्तु गुरू के अनुसार महाकाल मंदिर प्रांगण स्थित बाबा बाल हनुमान मंदिर पर प्रतिवर्ष हनुमान अष्टमी महोत्सव पर 9 दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन होता है। 18 दिसंबर को बाबा का मनोहारी श्रंगार किया जावेगा और 19 दिसंबर शनिवार को हनुमान अष्टमी पर सुबह 9 बजे 11 हजार लड्डूओ का महाभोग लगाया जावेगा। दोपहर मे अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति होगी और शाम 7 बजे महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन किया जावेगा। बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल के सीताराम अग्रवाल, प्रहलाद दाड़, हस्तीमल नाहर, प्रवीण ठाकुर, बंटी भदौरिया, मनोहर दुबे, राम अवतार शर्मा, कल्याण सेठ, नाथू सेठ, रघु सेठ, देवेन्द्र शर्मा, अंजनेश शर्मा, अंकित चौपड़ा, राहुल कटारिया, मनीष कटारिया, गोपाल पाटोदिया, बसंत खत्री, शैलू तोमर, अभय जैन, गोपाल झा, सन्देश जायसवाल, विवेक नाहर, प्रदीप नाहर, धर्मेंद्र राठौर आदि ने धर्मप्रेमी जनों से आयोजनों में पधारकर धर्म का लाभ लेने का अनुरोध किया है।