प्रशासन की निगरानी में सस्ते प्याज की बिक्री शुरू

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) जिला प्रशासन की निगरानी में बुधवार को मक्सी रोड स्थित सब्जी मंडी में प्याज का स्टाल लगाकर उपभोक्ताओं को थोक के भाव में प्याज बेचे जा रहे हैं। प्रत्येक ग्राहक को दो किलो प्याज दिए जा रहे हैं। सुबह 11 बजे से शुरू हुई प्याज को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में महिला-पुरुष स्वयं की‌ थैली घर से लेकर आए। इन दिनों आवक कम होने और व्यापारियों द्वारा कालाबाजारी करने से दुकानदार खेरची में 70 से 80 रुपए किलो तक लोगों को बेचा जा रहा है। लोगों को महंगी प्याज से राहत देने के लिए प्रशासन ने आज से 40 रुपए किलो के भाव से प्याज बेचना शुरू कर दिया है। प्याज की इस बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के लिए पूर्व में प्रशासन व खाद्य विभाग के संयुक्त अमले ने व्यापारियों के यहां दबिश देकर उनके यहां से प्याज का भंडारण पकड़कर केस बनाए थे। इस कार्रवाई का कुछ दिन असर रहा, लेकिन प्याज की कीमतों में ज्यादा गिरावट नहीं आई। इधर मंडी में थोक प्याज की आवक गिरने लगी और दूसरी तरफ अन्य प्रांतों से भी आने वाले नए लाल प्याज की आवक भी कम हो रही है। नतीजा नवंबर में भी प्याज के दाम ऊंचे हैं। ऐसे में उपभोक्ताओं की फजीहत हो गई है। खासकर उनकी जिनके यहां शादी-ब्याह व अन्य कार्यक्रम  हैं। बहरहाल प्रशासन द्वारा स्टाल लगाए जाने से कुछ हद तक उपभोक्ताओं को राहत मिलने की संभावना है।