फडणवीस ने आज राज्यपाल से मिलकर सौंपा इस्तीफा

मुंबई:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी)  शपथ लेने के करीब 80 घंटे के भीतर देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद इस्तीफा दिया है जिसमें कहा गया था कि कल शाम तक महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट (बहुमत परीक्षण) हो. बीजेपी बहुमत जुटाने में असफल रही, यही वजह रहा कि फडणवीस को इस्तीफा देना पड़ा. अब शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी राजनीतिक उठा-पटक का ताजा घटनाक्रम इस प्रकार है-

दोपहर 04:34 बजे : देवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा.

दोपहर 03:44 : मुख्यमंत्री फडणवीस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वह इस्तीफा सौंपने राजभवन जाएंगे. उन्होंने कहा कि शिवसेना ने मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी को धमकी दी.

दोपहर 03:42 : एनसीपी के अजित पवार ने इस्तीफा दे दिया जिसके बाद हमें लग रहा है कि हमारे पास बहुमत नहीं है : फडणवीस.

दोपहर 03:36 : महाराष्ट्र चुनाव जनादेश शिवसेना की बजाए बीजेपी के पास अधिक था : देवेंद्र फडणवीस ने संवाददाता सम्मेलन में कहा.

दोपहर 03:20 : शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने इस्तीफा दिया.

दोपहर 03: 18 : शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अजित पवार अब शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के साथ हैं.

दोपहर 03:16 : शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन के नेताओं से मुलाकात के बाद संजय राउत ने कहा, अगले पांच वर्ष के लिए उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री होंगे .