कलश यात्रा में दिया नशा मुक्ति का संदेश

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अखिल विश्व गायत्री परिवार गायत्री शक्तिपीठ के मार्गदर्शन में मक्सी रोड के ग्राम हरसौदन में विशाल कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आरंभ हुआ। सैकड़ों महिलाओं द्वारा सिर पर देव कलश धारण करके ग्राम प्रदक्षिणा की गई। महिलाओं द्वारा भजन और प्रेरणा गीत गाये गये।
कलश यात्रा के माध्यम से आव्हान किया कि यज्ञ योग्य भाव और बुद्धि, कर्म का सृजन कर यज्ञ में भागीदारी कीजिए। अंधकार ग्रस्त, विवेकशून्य और अस्त व्यस्त जीवन में नयी दृष्टि भरने के लिए यज्ञ किया जा रहा है। अवसर का लाभ लीजिए। यात्रा में शामिल भाईयों ने नशा के दुष्परिणाम लिखी तख्तियां ले रखी थी और गांव को व्यसन मुक्त बनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। पाटीदार धर्मशाला स्थित यज्ञशाला पर गांव के वरिष्ठों ने कलश धारण करने वाली मातृशक्ति की आरती की।