उज्जैन ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) वीर दुर्गादास राठौर भारतभूमि के महान वीर योद्धाओं में से एक हैं। वीर दुर्गादास राठौर को आज भी उनके साहस, वीरता और पराक्रम को राठौर समाज द्वारा याद किया जाता हैं। प्रांतीय राठौर समाज युवा प्रकोष्ठ एवं राठौर क्षत्रिय समाज ट्रस्ट के तत्वावधान में वीर दुर्गादास राठौर समाधि स्थल पर आयोजित पुण्यतिथि पर अतिथि प्रांतीय राठौर युवा प्रकोष्ठ संयोजक हरीश राठौर (लड्डू) ने याद करते हुए वीर पुरुष के जीवन पर प्रकाश डाला । आपने बताया महाराज अजीतसिंह दुर्गादास राठौर से घृणा करने लगे। जिसके बाद दुर्गादास राठौर शिप्रा नदी के किनारे उज्जैन चले गए। 22 नवंबर 1718 में दुर्गादास राठौर का निधन हो गया। अध्यक्षता कर रहे राठौर समाज ट्रस्ट संरक्षक तेजकुमार राठौर ने वीर दुर्गादास राठौर साहस, पराक्रमी और वफादारी का एक उज्वल उदाहरण है। हमें इनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए। इस अवसर पर अरुण गौरीशंकर वर्मा, ट्रस्ट सचिव शिवनारायण राठौर, कोषाध्यक्ष अशोक राठौर (सर), पत्रकार राहुल राठौर, गोपाल राठौर, महिला अध्यक्ष सुशीलाबाई राठौर, सचिव निर्मला चौहान आदि दुर्गादास जी के विचार रखे। इसके बाद शाम को पुष्पा मिशन अस्पताल में राठौर समाज के युवाओं ने ब्लड डोनेट कर पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर ट्रस्टी सर्वश्री छगनलाल राठौर (तांगेवाले), आशीष राठौर, संतोष राठौर (डंफर), सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष विजय राठौर (PHE), अरुण राठौर पत्रकार धर्मेन्द्र राठौर,महेश राठौर, गोपाल कृष्ण राठौर, पवन राठौर(एसडीम ऑफिस), मेहरबान सिह राठौर, रोहित राठौर, पत्रकार अपूर्व देवडा, कमल राठौर, नितिन राठौर माधवपुरा, राजेश सोलंकी, अभिषेक छोटेलाल परिहार, युवा नेता निलेश राठौर, इंदौर सचिव रवि राठौर, सुरेश कामरेड, पिंटू राठौर, ऐम राठौर, शैलेन्द्र राठौर माधवपुरा, राजु राठौर चाट वाले, श्याम राठौर बेगमपुरा, अजय चौहान (बंटी), अतुल राठौर, दीपक राठौर, सोनू राठौर सहित सैकडों बंधुओ ने पुष्प अर्पित किये।