उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उज्जैन में हो रही लगातार बारिश से शहर के सारे नदी-तालाब फूल हो रहे है ऐसे में इन स्थानों पर जिनका आश्रय है वे अब बे-घर होने लगे है ऐसा ही एक मामला उज्जैन के विष्णु सागर का है जो लगातार हो रही बारिश के कारण पूरा भर चूका है जिसमे मोजूद असंख्यक मछलिया जीवन और मोत के बीच संघर्ष कर रही है,विष्णु सागर का पानी ओवरफ्लो होने से इस में मोजूद लाखो मछलिया प्रतिदिन पास के ही खेतो की मिट्टी में मिलकर आपना जीवन होम कर रही है,
विष्णु सागर पर प्रतिदिन सेर सपाटे पर आने वाले कुछ सेवा-भावी लोग जिंदगी और मोत से संघर्ष कर रही इन मछलियों को मेट में इकट्ठा कर पुन: सागर में छोड़कर जीवनदान देने का पुनीत कार्य कर रहे है “प्रणाम हे ऐसें लोगो को ”
निगम व विष्णु सागर के रेह्नुमाओ को इस और भी ध्यान देना चाहिए ताकि इन बे जुबान जीवो को काल का ग्रास बनने से रोका जा सके |