इंदौर.(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को एमआर-10 स्थित कुमेड़ी आयोजन स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मेट्रो रेल परियोजना का शिलान्यास किया। शहर में 2023 तक मेट्रो ट्रेन दौड़ती नजर आएगी। सीएम ने इंदौर-भोपाल के विस्तार पर बल देते हुए कहा कि हमें मुंबई और दिल्ली की तर्ज पर इन शहरों को बढ़ाना होगा, जिससे इनका भार कम हो सके। हमें आगे इंदौर को मेट्रो के जरिए उज्जैन और पीथमपुर को भी जोड़ने की दिशा में काम करना होगा। मंत्री तुलसी सिलावट ने मेट्रो को सांवेर तक चलाने की मांग की। मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि ये मांग ना करें यह तो हमारी आवश्यकता है। हमें सांवेर ही नहीं उज्जैन, पीथमपुर तक मेट्रो का विस्तार करना होगा। आवागमन के लिए जहां जरूरत होगी, मेट्रो को वहां तक पहुंचाया जाएगा। इसके कुछ हिस्सा महू का होगा, धार का होगा, देवास का होगा, उज्जैन का होगा। यानि इसे विस्तार करते रहना होगा। इंदौर के बोझ को कम करना है तो हमें मेट्रोपोलेटन एरिया बनाना होगा।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
दौरान नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह, गृहमंत्री बाला बच्चन, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी, स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट, लोक निर्माण मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, महापौर मालिनी गौड़, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, संजय शुक्ला और विशाल पटेल उपस्थित रहे। खजराना गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने 11 पुजारियों के साथ पूजा संपन्न करवाई।