भाजपा विधायक के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को गोली मारी , गोली लगने से अरविंद की मौत

घट्टिया।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) मध्य प्रदेश में उज्जैन से सटी घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को बड़ा कांड गया गया। यहां भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई मंगल मालवीय ने अपने ही बेटे अरविंद मालवीय को गोली मार दी।