अगले चौबीस घंटे के मौसम की बात करें तो दिल्ली एनसीआर समेत पंजाब और उत्तर प्रदेश में कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल सकता है. कोहरे का दौर शनिवार रात से जारी है. हरियाणा में शुक्रवार रात को भी कोहरा देखा गया था. हालांकि मौसम में आए इस बदलाव से ठंड की बढ़ोत्तरी के आसार फिलहाल नहीं बन रहे हैं. मौसम विभाग की मानें तो निकट भविष्य में अचानक तापमान में गिरावट के आसार नहीं बन रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिनों तक मौसम में आए बदलाव की वजह से पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में कोहरे की चादर छाई रहेगी. बिहार, ओडिशा, असम और मेघालय में 3 फरवरी तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है. वहीं पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अलगे दो दिनों के दौरान मौसम में बड़े बदलाव की आशंका नहीं है, यानी कि तापमान में 2-3 डिग्री की ही गिरावट देखी जा सकती है. हालांकि अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोत्तरी के आसार जताए जा रहे हैं. उत्तर भारत में भी मौसम बदलने की वजह से तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आस-पास के इलाकों के मौसम में भी बदलाव देखा जा सकता है. 3 फरवरी से लेकर 5 फरवरी तक यह बदलाव बरकरार रहेगा. इस दौरान दिल्ली एनसीआर में बादल और धुंध छाई रहने की संभावना है. साथ ही 3 और 4 फरवरी को दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में हल्की गरज के साथ बारिश देखने को मिल सकती है. दिल्ली के मौसम के इस बदलाव के पीछे पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है.
FILE PHOTO-
