18 करोड़ की लागत से मंछामन से हरी फाटक तक 18 मीटर सड़क चौडीकरण,स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो का महापौर ने किया निरीक्षण

उज्जैनः(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नगर निगम द्वारा शासन द्वारा स्वीकृत स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट के तहत आवागमन को सुगम सुव्यवस्थित बनाए जाने हेतु शहर में प्रमुख मार्गों एवं रोटरियो का निर्माण कार्य किया जा रहा है उक्त कार्यों का गुरुवार को महापौर टटवाल द्वारा एमआईसी सदस्यों शिवेन्द्र तिवारी, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान, श्रीमती दुर्गाशक्ति सिंह चौधरी, श्रीमती सुगन बाई बघेला,  अनिल गुप्ता, कैलाश प्रजापत, डॉ. योगेश्वरी राठौर, एवं निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते हुए प्रोजेक्ट के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की गई।

शासन द्वारा स्वीकृत स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट के तहत लगभग 11 करोड़ की लागत से दो तालाब के पास सुभाष नगर के पास से मार्ग निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य, 18 करोड़ की लागत से मंछामन से हरी फाटक तक 18 मीटर सड़क चौडीकरण मार्ग निर्माण का कार्य नगर पालिक निगम द्वारा किया जा रहा है।
महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा निर्देशित किया गया कि मार्ग चौड़ीकरण के तहत अति आवश्यक हो उन्ही मकानों को हटाने की कार्यवाही की जाए एवं जितना हो सके उतनी शासकीय जमीन का उपयोग प्रोजेक्ट के तहत किया जाएं एवं जिनके मकान चौड़ीकरण के अंतर्गत प्रभावित होंगे उनके विस्थापन की कार्यवाही की जाए।
कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि शासन द्वारा स्पेशल असिस्टेंस प्रोजेक्ट के तहत राशि स्वीकृत हुई है जिसमें आवागमन को सुगम सुव्यवस्थित बनाने हेतु मार्गों का चौड़ीकरण, निर्माण कार्य, सेंट्रल लाइटिंग, डिवाइडर निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार को महापौर द्वारा एमआईसी सदस्यों के साथ प्रोजेक्ट के तहत किए जाने वाले कार्यों का अवलोकन किया गया। जिसके तहत मंशामन से हरी फाटक तक का रोड इसके बीच 200 फीट चौड़ी रोटरी का निर्माण किया जाएगा जो की फ्रीगंज टॉवर चौराहे के बाद दुसरा विशाल चौराहा एवं रोटरी के रूप में बनेगा। मार्ग चौड़ीकरण के तहत संत नगर, विद्यानगर, सुभाष नगर, फ्रीगंज क्षेत्र, इंदौर गेट, नलिया बाखल क्षेत्र के आवागमन जो की इंदौर जाने के लिए मार्ग को सुगम बनाया जाएगा।