दो बोरिंग और एक वाटिका निर्माण की घोषणा की, आने वाली पीढ़ी के लिए पौधे लगाकर उनको वृक्ष में बदलने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए- सांसद

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) वृक्षमित्र सेवा समिती के तत्वावधान में 13 जून को उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद अनिल फिरोज़ीया का नागरिक अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर सुरभि वाटिका, विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में पारिजात, गुलमोहर, गुड़हल, इत्यादि पौधों का रोपण किया गया।

संस्था अध्यक्ष अजय भातखंडे ने बताया कि विक्रम विश्वविद्यालय मे जनसहयोग से लगभग 15 वाटिकाओं का निर्माण कर उनमें निरंतर पौध रोपण और संगोपान का कार्य चल रहा है। इस मौके पर संबोधित करते हुए सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा कि हम सब आने वाली पीढ़ी को श्रेष्ठ वातावरण, साफ सुथरा पर्यावरण, भरपूर शुद्ध जल मिले इस हेतु सभी ने अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनको वृक्ष में बदलने तक उसकी देखभाल करनी चाहिए। आपने समिती द्वारा गत वर्ष लगाए हुए आईएमए वन और आरोग्य वाटिका के लगे पौधों को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी वृक्षमित्रो को बधाई दी। आपने समिती के कार्यों और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए सांसद निधि से दो बोरिंग और एक वाटिका निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर विशेष रूप से सांसद प्रतिनिधि अकील खान, गोपाल महाकाल, अजय टटवाड़े, रवि ओझा, प्रवीण बहुलकर, मिलिंद लेले, आशुतोष पंडित, दुर्गेश जोशी सहित बड़ी संख्या मे प्रातः भ्रमण करने वाले और वृक्षमित्र उपस्थित थे। अंत मे आभार प्रदर्शन संस्था सचिव प्रवीण साठे ने किया।