हर्षिता बनी डिप्टी कलेक्टर, समाज के सपनो को लगे पंख, किया अभिनंदन

उज्जैन,(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो… यह बात मुझे सदैव सम सामयिक लगती है। यही बात उज्जैन की तहसील तराना के  मंगलेश देवड़ा किराना व्यवसायी की बेटी हर्षिता देवड़ा (राठौर) ने डिप्टी कलेक्टर बनकर दिखाई है।
डिप्टी कलेक्टर हर्षिता देवड़ा ने बताया कि  असंभव कुछ नही है। केवल तबियत से मेहनत करें। एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। बस परिश्रम करें। आपको भी सफलता मिलेगी। अवश्य मिलेंगी। आने वाले दिनो में कलेक्टर वाली राठौर समाज अवश्य बनेगी।
राठौर समाज की प्रतिभाए अपनी मेहनत लगन के बल पर देश में राठौर समाज को श्रेष्ठ पहचान दे रहे है। लगातार हर जगह अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवा रहे है।
समाज के गौरव राष्ट्रीय कवि सुनील गाईड की भतीजी हर्षिता इसके पूर्व में आबकारी अधिकारी फिर नायब तहसीलदार और अब डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन ने आने वाली सभी प्रतिभाओं को हौसला व हिम्मत दी है।
डिप्टी कलेक्टर व परिवार जन का श्री राठौर तीर्थ न्यास व उभरता राठौर समाज मिशन की और से अभिनंदन कर बधाई व शुभ कामनाएं दी…गई। इस अवसर पर आर.एन.राठौर सामाजिक उत्प्रेरक, मदनलाल राठौर सर साबू खेड़ी वाले, बलराम चौहान,ओम प्रकाश बोडाना, संजय बोडाना पूर्व पार्षद, धर्मेंद्र राठौर पत्रकार, अर्पित बोडाना पत्रकार, नरेश राठौर, बंशी राठौर ठेकेदार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।