प्राचीन बाल हनुमान मंदिर बचाने के लिए जुटे सैकड़ों भक्त, हर मंगलवार हनुमान चालीसा व हनुमान अष्टमी पर्व पर भंडारे

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) आगर रोड गाड़ी अड्डा चौराहा जेसी स्काई हाइट मल्टी (जेसी मिल) परिसर में स्थित श्री बाबा बाल हनुमान मंदिर को बचाने के लिए शहर के सैकड़ों भक्त जुटे। इस अवसर पर आयोजित बैठक में प्रति मंगलवार को जनजागृति हेतु हनुमान चालीसा पाठ करने और आगामी दिनों में हनुमान अष्टमी पर्व पर भंडारा कर धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। 
मंदिर के पुजारी पंडित रूपेश मेहता ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मंदिर 100 वर्ष पुराना होकर अति सुंदर और चमत्कारी हैं। पिछले कुछ वर्षों से कॉलोनाइजर बिल्डर इस मंदिर को हटाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके लिए यहां चारो और बड़े-बड़े गड्ढे कर दिए गए ताकि श्रद्धालु दर्शन करने न पहुंच पाए। शासन-प्रशासन को इससे अवगत करा दिया गया है। मंदिर की दुर्दशा को देखते हुए शहर के धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने मिलकर बाबा बाल हनुमान मंदिर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया है। समिति को करणी सेना, अखंड हिंदू सेना, बजरंग दल, महाकाल सेना, बाबा बाल हनुमान भक्त मंडल, अ.भा. पुजारी महासंघ और अ.भा.क्षत्रिय महासभा का समर्थन प्राप्त हुआ है। इसे लेकर समिति की एक बैठक अ.भा.पुजारी महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पुजारी एवं मार्कण्डेय आश्रम के गादीपति ब्रह्मऋषि जय गुरुजी, करणी सेना के प्रदेश संगठन मंत्री शैलेन्द्र सिंह झाला के आतिथ्य में रखी गई। बैठक में बजरंग दल के अंकित चौबे, अखंड हिंदू सेना के विभाग अध्यक्ष सुमन माली, शैलू यादव, लोकेंद्र खांडेकर, महेंद्र सिंह बैंस, साहू समाज के अध्यक्ष महेश साहू, वरिष्ठ समाज सेवी भगवान शर्मा, विजय पुजारी, मुकेश खंडेलवाल, अर्पित पुजारी, करणी सेना के श्याम बना, लकी बना, बलराम बना, प्रेम बना, महाकाल सेना के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राठौर, राजेश बैरागी, आशीष अग्निहोत्री, कुलदीप ठाकुर, प्रवीण गुप्ता, राजा मीणा, बंटी भैया, किशन पांडे, आशीष ठक्कर, पवन शर्मा, पुजारी महासंघ के राकेश जोशी, अनिरुद्ध पांडेय, संतोष शर्मा, मंगल पुजारी, पीयूष चतुर्वेदी, भक्त मंडल के रवि बाघेला, कुलदीप ठाकुर, जितेंद्र कुशवाह, शुभम माली, संजय प्रजापत, शुभम खत्री, राहुल सेंगर सहित बड़ी संख्या में बाबा बाल हनुमान के भक्त मौजूद रहे।