अधिकारी हुए सख्त,निर्वाचन कार्य अपनी मर्जी से नहीं नियम से करें: आयुक्त

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) निर्वाचन सम्बंधी कार्य अपनी समझ और मर्जी के अनुसार नहीं निर्धारित विधान और नियमों के अनुसार किये जाते हैं, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना हो यह सुनिश्चित करें।

यह निर्देश निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह ने दिये है, निर्वाचन संबंधी एक महत्वपूर्ण बैठक में आपने कहा कि विधान सभा निर्वाचन के संबंध में जिस अधिकारी/कर्मचारी को जो दायित्व सौंपे गए हैं उन्हे अपने नियमित कार्यो के साथ नियमों और निर्देशों का पालन करते हुए करें।
आपने कहा कि निर्वाचन संबंधि कार्य नियमों को ध्यान में रखते हुए करें, शिकायत का मौका ना दें निर्वाचन सम्बंधी शिकायातों से कैरियर खराब होता है, सम्पत्ति विरूपण की कार्यवाही निरंतर जारी रखें, मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का सूक्ष्मता से निरीक्षण करते हुए अभी से रूपरेखा तैयार करें तथा मतदान केन्द्रों पर लगने वाले टेंट, पानी, लाईट, पंखे इत्यादि का आकलन कर जानकारी प्रस्तुत करें। मतदान हेतु चार आदर्श मतदान केन्द्र बनाए जाना इसकी भी रूपरेखा तैयार करे, निर्वाचन संबंधी कंट्रोल रूप बनाए साथ ही विभिन्न विभागों में भी एक कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए कर्मचारी तैनात करें ताकि निर्वाचन संबंधि कार्य का सूचारू रूप से संचालन हो सके।