समाज में साक्षरता, शिक्षा का प्रचार होगा तो किन्नर भी कलेक्टर, जज, डॉक्टर बन सकेंगे- गौरी सावंत सावंत 

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) अगर समाज में साक्षरता व शिक्षा का प्रचार प्रसार होगा तो किन्नर भी कलेक्टर, जज, डॉक्टर या अन्य शासकीय अधिकारी भी बन सकेंगे। जिसके लिए 100 प्रतिशत साक्षरता एवं शिक्षा अति आवश्यक है।

उक्त विचार प्रसिद्ध समाजसेवी व ट्रांसजेंडर गौरी सावंत ने रोटरी क्लब उज्जैन द्वारा आयोजित हस्ताक्षर साक्षरता पर आयोजित अंतर नगरी सभा में व्यक्त किये। आपने समाज के सभी वर्ग से ट्रांसजेंडरों को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने का आवाहन किया। गौरी सावंत मुंबई में छोटे किन्नर बच्चो के लिए व रेड लाइट एरिया की युवतियों एवं उनके बच्चों को  शिक्षित कर उन्हें प्रोत्साहित करती है। कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी गवर्नर रितु ग्रोवर ने साक्षरता का महत्व बताते हुए रोटरी सदस्यों की सहभागिता की जानकारी प्रदान की। प्रारंभ में नवभारत साक्षरता अभियान के अंतर्गत आयोजित परीक्षा में सफल पांच महिलाओं ने हस्ताक्षर कर कार्यक्रम की सफलता दर्शाई। कार्यक्रम वैश्णव विद्यापीठ के कुलपति डॉ. उपेंद्रधर द्वारा अपने विश्वविद्यालय के छात्रों की साक्षरता अभियान में सहभागिता हेतु सहमति प्रदान की एवं नवभारत साक्षरता अभियान के प्रदेश कॉसिंलर डॉ. राकेश दुबे द्वारा पूरे देश में बेहतर कार्य करने हेतु जानकारी प्रदान की। आपने साक्षरता का महत्व बताते हुए कई उदाहरण पेश कर आम जन के अधिकार वह जिम्मेदारी पर भी प्रकाश डाला। उज्जैन प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार सुनील जैन द्वारा प्रेस की भूमिका पर भी अपने विचार रखे। गायत्री परिवार के डॉ. शशिकांत शास्त्री द्वारा पूर्ण प्रदेश में गायत्री परिवार के सदस्यों द्वारा साक्षरता व व्यवसायिक प्रशिक्षण में अपने प्रकल्पों की जानकारी देकर आगे भी सहभागिता से कार्य करने का  प्रस्ताव रखा।
डॉ रेनू सिंह, अल्पना मिश्रा ने साक्षरता पर किए जाने वाले प्रकल्पों की जानकारी प्रदान की। मुकेश जौहरी ने चतुर विद परीक्षण मंत्र का वाचन किया। कार्यक्रम संयोजक अवनीश गुप्ता द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। कार्यक्रम में रवि प्रकाश लंगर, संजीव गुप्ता ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम में पूर्व गवर्नर गजेंद्र नारायण, सत्यनारायण लाठी, अशोक तातेड, नितिन डफरिया, निर्वाचित गवर्नर अनीश मलिक व मनोनीत गवर्नर सुशील मल्होत्रा भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अंकिता दुबे द्वारा सरस्वती वंदना की। कार्यक्रम में प्रशांति रोटरेकट  क्लब एवं वैष्णव विद्यापीठ के युवाओं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं राष्ट्रीय एकता पर कार्यक्रम प्रस्तुत किया। अंतर नगरी सभा में भोपाल, विदिशा, इंदौर, गोधरा, देरूल स्टेशन, सोनकच्छ, देवास, सीहोर आदि से 250 रोटरी सदस्यों ने भागीदारी की कार्यक्रम के अंत में क्लब सचिव ईश्वर चंद्र दुबे द्वारा आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम मे अजय भार्गव, जवाहर जैन, धीरेंद्र रैना, प्रहलाद वर्मा, डॉ. शोभा जैन, शाहिद हाशमी, आरसी जैन, सुरेश शर्मा, राजेश महेश्वरी, प्रफुल्ल यादव, डॉ. रवि वांचू, पांखुरी जोशी भी उपस्थित थी। संचालन रोटरी की पूर्व गवर्नर डॉ. नलिनी लंगर द्वारा किया गया।