खेल के साथ शिक्षा भी जरूरी है – एनआईएस कुश्ती कोच बनने पर युवा पहलवान अक्षय राठौर का किया सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शहर के युवा पहलवान अक्षय राठौर एनआईएस कुश्ती कोच बने हैं जो की शहर की एक बड़ी उपलब्धि है। हरजानी शाह दूल्हा अखाड़ा परिवार की ओर से समारोह का समारोह आयोजित किया गया जिसमें अक्षय राठौर  का सम्मान किया गया। यह जानकारी देते हुए उज्जैन जिला कुश्ती संघ के प्रचार सचिव जय राठौर ने बताया कि इस अवसर पर अतिथि के रूप में उज्जैन जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश काका भाटी, सुरेंद्र यादव ,अनु गुर्जर पहलवान, सोनू पाटोंना, अशफाक पहलवान, महेश राठौर पहलवान, हनीफ भाई, गज्जू बागड़ी पहलवान मौजूद रहे। जिला कुश्ती संघ अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करने से खिलाड़ियों में उनके माता-पिता गुरु कोच और खेल को बढ़ावा मिलता है युवा कोच अक्षय राठौर ने कहा कि मुझे देश में कहीं भी कुश्ती के लिए काम करने का मौका मिलेगा तो मैं हमेशा तैयार रहूंगा। खेल के साथ शिक्षा भी जरूरी है क्योंकि एजुकेशन से सफलता की गारंटी रहती है।

कार्यक्रम में हरजानी शाह दूल्हा अखाड़ा के खलीफा आशिक पहलवान, मुजीब पहलवान ,फारूक मेवाती, अनु लाला ,पेंटर शाद मंसूरी पहलवान, अब्दुल्ला टाइगर पहलवान, विजय अवार्ड, गणेश सिंह नाथ ,महेंद्र कटियार,अमित कनौजिया, चंदू खटीक, शाहिद मंसूरी, पार्षद इमरान भाई ,मुजीब सुपारी वाले हामिद भाई फौजी, मलिक पहलवान, शाहिद भाई डॉक्टर, शब्बीर भाई, नासिर पहलवान, युसूफ भाई, अकबर भाई, मंजूर भाई, डॉक्टर जाहिर पहलवान, हाजी आरिफ भाई एवं हरजानी शाह अखाड़ा परिवार के अन्य पहलवान और वरिष्ठ जन मौजूद थे।