मारुतिगंज व्यायाम शाला उर्दू पुरा अखाड़ा में कुश्ती,कोच बनने पर युवा पहलवान अक्षय का सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) शहर के पहले एन आई एस कोच बनने पर युवा पहलवान अक्षय राठौर का सर्वश्री मारुतिगंज व्यायाम शाला उर्दू पुरा अखाड़ा एवं क्रीड़ा भारती परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मान किया गया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में विधायक अनिल जैन कालू हे डा नगर निगम के पूर्व सभापति सोनू गहलोत राजेश काका भाटी जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष उमेश सिंह ठाकुर सुरेंद्र यादव पवन यादव दीपक चंदेल बसंत खत्री मौजूद रहे। कुश्ती कला से जुड़े वरिष्ठ जनों ने कहा कि बहुत कम समय में शहर की प्रतिभा अक्षय ने कुश्ती कला के क्षेत्र में उज्जैन के नाम को देशभर में गोर्बान्वित किया है। इस अवसर पर विशेष रूप से मौजूद नंदराम रेसलिंग सेंटर के गुरु मिश्रीलाल राठौर ने कहा कि ऐसी प्रतिभा का सम्मान करने से शहर की अन्य प्रतिभा और निखरकर आगे आएं गी और कुश्ती को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर प्रमोद सूर्यवंशी, जय राठौड़ पहलवान, आशिक पहलवान, अशफाक पहलवान, दादू ठाकु, मनीष भाटी, लीलू भाटी ,मिश्रीलाल बागड़ी, विनोद भाटी, अर्जुन जाट, बलराज पहलवान महिदपुर, गणेश बागड़ी, गज्जू पहलवान, हुकूमा पहलवान बिजली, धर्मेंद्र गहलोत, धर्मेंद्र सांखला, टोनी गुरु, जयंत राव आदि मौजूद रहे।