वीर दुर्गादास राठौड़ जी की छतरी क्षिप्रा तट के लिए फोरलेन निर्माण की घोषणा ,मुख्यमंत्री का माना आभार

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) क्षत्रिय वीर दुर्गादास राठौड़ जी की छतरी क्षिप्रा तट के लिए फोरलेन निर्माण की घोषणा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा की गई है। इस प्रसंग से समस्त राजपूत क्षत्रिय समाज में हर्ष व्याप्त है।

वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के संयोजक भरत सिंह हाड़ा ने बताया कि चक्रतीर्थ के समीप उक्त स्मारक एक टेकरी पर ऊँचाई पर स्थित है तथा इस स्थान तक पहुँचने के लिये पर्याप्त चौड़ा मार्ग नहीं है। वर्तमान मार्ग घनी एवं तंग आबादी में से होकर गुजरता है। वाहन आदि से  स्थानीय एवं बाहर के राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं को अत्यधिक कठिनाई होती है। वर्षों से इस पवित्र स्थान हेतु पहुँच मार्ग की माँग की जा रही थी। राजपूत समाज द्वारा वर्ष भर यहाँ अनेक सामाजिक गतिविधियाँ अयोजित की जाती है तथा श्रध्दालुओं का निरन्तर आवागमन बना रहता है। नया फ़ोरलेन मार्ग बनने से उक्त स्मारक तक पहुँचना सुगम होगा तथा राष्ट्रीय एवं ऐतिहासिक महत्व के इस स्थान तथा पुरातात्विक सम्पदा पर अन्य विकास के कार्य सरलता से हो सकेंगे। साथ ही श्रद्धालुओं की भावनाओं का भी सम्मान होगा। इस घोषणा के प्रति समग्र राजपूत समाज एवं वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति उज्जैन मध्यप्रदेश एवं जोधपुर राजस्थान द्वारा प्रदेश के मुखमंत्री डॉ. मोहन यादव का अत्यंत आभार एवं साधुवाद प्रकट किया गया है।