संजा, मांडना प्रतियोगिता में दिखी ग्रामीण संस्कृति की झलक, बालिकाओं ने संजा के गीत गाए

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) प्रतिकल्पा सांस्कृतिक संस्था द्वारा संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज, संस्कृति संचालनालय भोपाल म.प्र., इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लि. एवं अवंतिका यूनिवर्सिटी के सहयोग से आयोजित आठ दिवसीय अ.भा.संजा लोकोत्सव के पंचम दिवस ग्राम चिंतामन जवासिया के राष्ट्र भारती हा.से. स्कूल में संजा व मांडना बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

संस्था की मानसेवी निदेशक डॉ. पल्लवी किशन ने बताया कि संजा लोकोत्सव के पांचवें दिवस सम्पन्न इस प्रतियोगिता में अनेक स्कूली बालिकाओं एवं बालकों ने भाग लिया तथा  बालिकाओं ने संजा के गीत भी गाए। संस्था द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं विजेताओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मंच पर वरिष्ठ समाज सेवक ओमप्रकाश गुप्ता, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. गिरीश पंड्या, प्राचार्य मयूरी बैरागी, संस्था सचिव कुमार किशन उपस्थित थे। संचालन यशस्विनी निगम एवं कुणाल श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर प्रवीण चतुर्वेदी, स्वप्निल केलकर, रोहित समदानी, सिद्धार्थ भागचंदानी, अंजलि समाधिया उपस्थित थे। प्रतियोगिता में मांडना अ वर्ग में प्रथम पलक रावल, मांडना ब वर्ग प्रथम सिमरन चौहान, द्वितीय आराधना ठाकुर, तृतीय पूजा शर्मा, संजा प्रतियोगिता ए वर्ग में प्रथम पूर्वांशा चौहान, द्वितीय योगिता सोलंकी, तृतीय वंदना सोलंकी, ब वर्ग में प्रथम नेहा सिसोदिया, द्वितीय जयश्री पंवार, तृतीय कनक शर्मा थी। इस अवसर पर अनुराग वर्मा को संजा बनाने में प्रशंसनीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ। आभार डॉ. रश्मि शर्मा ने व्यक्त किया।