राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 8 अक्टूबर को,प्रदेश मेरिट सूची में आने पर एक लाख के पुरस्कार से सम्मानित करेगा उभरता राठौर समाज

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) उभरता राठौर समाज द्वारा कक्षा 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की मेरिट में आओ एक लाख का पुरस्कार पाओ योजना के अंतर्गत राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 8 अक्टूबर 2023 रविवार प्रात: 10 बजे जोधा बाग गार्डन रतलाम में आयोजित कर लगभग पांच लाख के नगद पुरस्कार शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

सामाजिक उत्प्रेरक आर.एन.राठौर ने बताया कि समाज के बच्चे शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करे। देश के श्रेष्ठ नागरिक बनकर सेवा करे। इसके लिए स्वप्रेरित प्रायसको का यह सातवा वर्ष है।
इस वर्ष प्रदेश मेरिट सूची में कक्षा 10वी में दिलीप राजेश राठौर पोरसा जिला मुरैना ने नौवा स्थान तथा सिमरन दीपक राठौर अशोकनगर ने दसंवा स्थान बनाकर सयुक्त रूप से एक लाख का पुरस्कार जीता है। इसी प्रकार कक्षा 12वी बोर्ड में प्रदेश की मेरिट में अंजली अनिल राठौर (कृषि संकाय) शिवपुरी ने पांचवा स्थान तथा आशी जितेंद्र राठौर (गणित संकाय) जावरा रतलाम ने दसंवा स्थान बनाकर संयुक्त रूप से एक लाख के पुरस्कार प्राप्त किया है। जिला मेरिट में आने वाले बच्चो को पांच पांच हजार के पुरस्कार से सम्मानित किया जावेगा। जिसमें कक्षा 10वी में पार्थ रितेश राठौर सीहोर, निशा बंधु राठौर आमला बैतूल, योषिका मोहनलाल राठौर अलीराजपुर, नैंसी सत्येंद्रसिंह राठौर मुरैना, वंश मनोज राठौर श्योपुर, कक्षा 12वी में सचिन अभिलाख राठौर बेसपुर जिला भिंड, नरोत्तम विजय राठौर दमोह, कंचन अरविंद राठौर सीहोर, तनीषा शैलेंद्र राठौर बैतूल, ऋतिक रूपसिंह राठौर गंज बासौदा जिला विदिशा। साथ ही 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 133 बच्चों को एक एक हजार से सम्मानित करेंगे।
राज्यस्तरीय प्रतिभा सम्मान में भाग लेने हेतु क्षत्रिय राठौर (तेली) समाज के 10वी 12वी बोर्ड परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले सभी बच्चो अपना पंजीयन दिलीप राठौर ग्वालियर मोब 9425337325 पर 15 सितंबर के पूर्व करवाए। इस बार के आयोजन के प्रायोजक श्री मनोज राठौड़ मित्र मंडल व राठौर सोशल ग्रुप रतलाम है। पंजीयन टीम दिलीप राठौर ग्वालियर, करन राठौर शिवपुरी, लक्की राठौर बमनाला, सत्यनारायण राठौर रिछलालमोहा जावरा, दीपक राठौर कायथा, बृजेश राठौर अशोकनगर, आकाश राठौर देवास, गुलाब राठौर महागढ़, ओमप्रकाश राठौर नीमच, दिनेश राठौर गंजबासौदा है।
आयोजन का सफल बनाने की अपील डा नरेंद्र राठौर नलखेड़ा, मनोज राठौर तेली इंदौर, दिलीप राठौर खरगोन, राजेश सोलंकी खाचरोद, मुकेश राठौर भोपाल, वीरेंद्र राठौर आष्टा, हरीश राठौर लड्डू इंदौर, एड रामनिवास राठौर पोरसा, खुमानसिंह राठौर विदिशा, ललित राठौर इंदौर, अशोक राठौर जवारावाले, मोहनलाल राठौर गौतमपुरा, एनके सोलंकी आगर, दिलीप मगरवा उज्जैन, मदनलाल सर साबूखेड़ी वाले, संजय राठौर, शिवनारायण दानीगेट आदि ने की।