उज्जैन 04सितम्बर ।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) भादवा माह के प्रथम सोमवार पर भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में रजत जडित पालकी में विराजित होकर अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलें ।
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सभामंडप में सर्व प्रथम भगवान महाकाल जी की पूजन-अर्चन कर आरती की गई। पूजन-अर्चन मुख्य पुजारी पं. घनश्याम शर्मा द्वारा संपन्न् कराया गया।
रजत पालकी में विराजित भगवान महाकाल जैसे ही मुख्य् द्वार पर पहुचें, सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा बाबा ,महाकाल जी को सलामी (गार्ड ऑफ ऑनर) दी गई। सवारी मार्ग में स्थान-स्थान पर खडे श्रद्धालुओं ने जय श्री महाकाल के घोष के साथ उज्जैन नगरी के राजा भगवान श्री महाकालेश्वर पर पुष्पवर्षा की।
श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी महाकाल मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंची रामघाट पर मॉ क्षिप्रा के जल से अभिषेक पूजन किया गया।