हिन्दू देवी देवताओ के नाम से होटल, श्रद्धालु हो रहे भ्रमित, सावन में श्रध्दालुओं का ध्यान रखे प्रशासन- मंगेश श्रीवास्तव

उउज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) ज्जैन जिला प्रशासन एवं नगर निगम मिलकर सावन मास लगने के पहले उन दुकानदार एवं रेस्टोरेंट एवं होटलों पर कार्यवाही कर जो नगर निगम के गोमास्ता लाइसेंस लेकर अपनी असली पहचान छुपाकर हिंदू देवी देवताओं के नाम पर अपनी होटलों एवे रेस्टोरेंट का नाम रख लेते हैं। शिप्रा होटल से लेकर बाबा महाकालेश्वर तक का नाम रखकर किसी और के धर्म लोगों को भ्रमित करना एवं आम श्रध्दालुओं को समझ ही नहीं पाते और उनके साथ उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है और धर्म भी भ्रष्ट होता है।
यह बात इंदिरा नगर युवा विकास समिति अध्यक्ष वार्ड 5 मंगेश श्रीवास्तव ने कही कि हाल ही में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक हिंदू परिवार अपने परिवार को उनके जन्मदिन पर गया था और उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया पर होटल में उनको नानवेज खाना खिला दिया। जब तक परिवार के लोगों को कुछ समझ पाते की उनकी प्लेट में चिकन एवं अंडे आये हैं घर के सदस्य एवं बुजुर्ग व बच्चे उन्हें खा चुके थे उनका धर्म भ्रष्ट हो चुका था उन परिवार वालों का कहना था कि हम ने आज तक कभी अंडा मास को छुआ तक नहीं खाने की बात तो और पर यहीं भ्रम के कारण हिंदू देवताओं के नाम पर होटलों व रेस्टोरेंट के नाम से रख लेते हैं जिससे आम आदमी से लेकर श्रध्दालुओं तक भ्रमित होता है ऐसे में उनके वास्तविक गोमास्ता पर ही नाम रखे ताकि कोई भ्रमित नहीं हो।