मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल का किया नई पहल ने सम्मान

उज्जैन।(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नई पहल नई सोच सामाजिक संगठन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का धन्यवाद व्यक्त करते हुए डॉ.सनवर पटेल का शाल और माला पहनाकर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष पटेल ने कहा मैं अपना दायित्व अच्छे से निभाने का प्रयास करूंगा जिसमें मुझे आप लोगों की दुआओं की जरूरत पड़ेगी। आप लोग जब मेरे हक में दुआ करते हैं तो मुझे ईश्वरी ताकत मिलती है और मैं अच्छे से काम कर पाता हूं। उज्जैन शहर ही नहीं मैं पूरे प्रदेश में प्रयास करूंगा कि वक्त संपत्ति पर अच्छे लोग आगे आएं और उन को संभाले। मुख्यमंत्रीजी ने मुझे लोगों की सेवा के लिए इस पद पर बिठाया है, मेरा भी प्रयास रहेगा कि मैं तन मन से प्रदेश के लोगों की सेवा करूं। जहां भी वक्फ से संबंधित लोगों को मेरी जरूरत पड़ेगी मैं उनके साथ खड़ा हूं। आप लोगों ने जो मुझे बुलाकर सम्मान दिया है मैं बड़ा अभिभूत हूं।
यह जानकारी संस्था के सैयद अबीद अली मीर और शाहिद हाशमी ने दी। श्री पटेल का स्वागत शकेब अख्तर क़ुरेशी, अब्दुल हकीम खान, इंजीनियर मोहम्मद आमिर, राशिद अली खान, इसराइल खान मंसूरी, कमर अली सर, अल्फेज़ जाफरी, नासिर भाई, कर्नल आतिफ अंसारी, मोहम्मद यूनुस, पंकज प्रताप सिंह, असद अली, माजिद खान, हफीज खान, आरिफ खान, गुलजी खान, जावेद शेख, डॉ. गुलरेज बबन, आफताब रब्बानी, इमरान शेख, जावेद हसन, महबूब पठान, आरिफ काजी, सलीम कुरेशी, इम्तियाज खान, सैयद शाहनवाज अली, सय्यद उबेद अली, वसीम राजा, ऐसाम शकेब आदि ने माला पहना कर सम्मानित किया। संचालन शकेब अख्तर कुरैशी ने किया एवं आभार आरिफ काजी ने माना।