रविवार को होगा केडी गेट से इमली तिराहा चौराहा तक मार्ग चौड़ीकरण कार्य का भूमि पूजन, विधायक, महापौर एवं निगम आयुक्त ने किया निरीक्षण

उज्जैन:(स्वदेश mp न्यूज़… राजेश सिंह भदौरिया बंटी) नगर पालिक निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा मार्ग का चौडीकरण कार्य 7.32 करोड की लागत से किया जाना है। रविवार 28 मई को मार्ग चौडीकरण कार्य का भूमि पूजन प्रातः 10 बजे किया जाएगा इसके संबंध में शुक्रवार को विधायक उज्जैन उत्तर पारसचन्द्र जैन, महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम आयुक्त ने केडी गेट से इमली तिराहा तक का भ्रमण करते हुए यहां के रहवासियों से चर्चा की गई एवं निगम अधिकारियें को आवश्यक निर्देश दिए।

नगर निगम द्वारा केडी गेट से इमली तिराहा तक का मार्ग चौडीकरण कार्य किया जाना है इसके लिए निगम द्वारा टेंडर प्रक्रिया करली गई है साथ ही मौजूदा मार्ग पर सेंटर लाइन से मार्किंग का कार्य प्रारंभ करते हुए लाल निशान लगाए जा रहे है मौजूदा मार्ग के बीच से दोनों तरफ 7.50 मीटर तक रोड चौड़ीकरण किया जाएगा। शुक्रवार को केडी गेट से इमली तिराहा तक का विधायक श्री पारसचन्द्र जैन, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने निगम अधिकारियों के साथ भ्रमण करते हुए उक्त क्षेत्र का निरीक्षण किया गया एवं यहां के रहवासियों से मार्ग चौडीकरण के संबंध में चर्चा की गई।
महापौर ने बताया कि केडी गेट से इमली तिराह तक के मार्ग चौडीकरण को लेकर निगम द्वारा तैयारीयां कर ली गई है इसके लिए टेंडर प्रक्रिया भी पूर्ण हो चुकी है क्षैत्रवासीयों को भी काफी समय से मार्ग चौडीकरण का इंतजार था, शीघ्र ही यहां पर निगम द्वारा कार्य प्रारंभ किया जाएगा, रविवार को उक्त मार्ग के चौडीकरण कार्य का भूमि पूजन सम्पन्न होगा इस संबंध में आज विधायक पारचन्द्र जैन एवं निगम आयुक्त के साथ मार्ग का निरीक्षण किया गया है साथ ही मार्ग में आने वाले धार्मिक स्थलों को देखा एवं इनसे संबंधित व्यक्तियों से चर्चा भी की गई है ताकि कार्य के समय किसी प्रकार की समस्या ना हो।
केडी गेट से इमली तिराह तक के निरीक्षण के पश्चात नक्षत्र होटल के आगे पुलिया से लेकर पंचमुखी हनुमान मंदिर तक 2.78 करोड़ की लागत से 1.7 किमी तक का मार्ग बनाया जाएगा इसका भी निरीक्षण करते हुए अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिए।